scorecardresearch
 

एक थाली लो, एक मुफ्त... लालच में आकर महिला ने किया Facebook लिंक पर क्लिक, उड़ गए 90 हजार

राजधानी दिल्ली से ऑनलाइन ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें महिला को एक नामी रेस्टोरेंट की ऐप को डाउनलोड करके अच्छे फूड ऑफर्स देने का लालच दिया गया. फिर उसके अकाउंट से 90 हजार रुपये उड़ा लिए. चलिए जानते हैं इस पूरे मामले को...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

आए दिन ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे ऑनलाइन फ्रॉड के तरीके भी बदल रहे हैं और अलग-अलग नए-नए तरीकों से ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आने लगे हैं. राजधानी दिल्ली से भी ऑनलाइन ठगी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है.

Advertisement

यहां महिला को एक नामी रेस्टोरेंट की ऐप को डाउनलोड करके अच्छे फूड ऑफर्स देने का लालच दिया गया. फिर ठगों ने उसके अकाउंट से 90 हजार रुपये उड़ा लिए.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मामला 27 नवंबर 2022 का है. लेकिन उसने इसकी रिपोर्ट 2 मई को साइबर सेल में दर्ज करवाई. पीड़ित महिला का नाम सविता शर्मा (40) है. वह एक बैंक ऑफिसर हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल उनकी एक दोस्त का उन्हें कॉल आया.

दोस्त ने फेसबुक का एक लिंक भेजा और कहा कि इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करके उसे अच्छे फूड ऑफर मिलेंगे. महिला ने उस लिंक को खोला तो वहां किसी का नंबर दिया हुआ था. उसने उस नंबर पर कॉल किया. लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. थोड़ी देर बाद उसे एक अन्य नंबर से कॉल आया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: दोस्त बनकर किया फोन... मदद के नाम नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड कर दंपति से ठगे 1.50 लाख रुपये

कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि वह सागर रत्न रेस्टोरेंट से बात कर रहा है. महिला से कहा गया कि अगर वह उनकी ऐप को डाउनलोड करती है तो उसे एक खाने की थाली के बदले दूसरी मुफ्त दी जाएगी. महिला उसकी बातों में आ गई. उसने कॉलर द्वारा भेजी गई ऐप को डाउनलोड किया. यूजर नेम और पासवर्ड भी कॉलर ने ही महिला को दिया.

जैसे ही महिला ने उस ऐप को खोलकर उसमें यूजर नेम और पासवर्ड डाला, तुरंत उसे एक मैसेज आया. पता चला कि उसके अकाउंट से 40 हजार रुपये डेबिट किए गए हैं. दो सेकंड के अंदर एक और मैसेज आया, जिसमें पता चला कि और 50 हजार रुपये महिला के अकाउंट से निकाल लिए गए हैं.

पीड़िता ने बताया, ''मैं हैरान हूं कि मैंने उस कॉलर से अपनी कोई भी बैंक डिटेल शेयर नहीं की थी. बावजूद उसके मेरे क्रेडिट कार्ड से पहले मेरे पेटीएम (Paytm) में पैसे ट्रांसफर हुए. फिर पेटीएम से वो पैसे उस फ्रॉड करने वाले के अकाउंट में शेयर हुए. मैंने तुरंत अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाया.''

ये भी पढ़ें: AI फेस स्वैपिंग से ठगी, वीडियो कॉल पर दोस्त का चेहरा रखकर 5 करोड़ का लगा दिया चूना

Advertisement

साइबर पुलिस ने महिला की रिपोर्ट दर्ज कर तुरंत इस पर कार्रवाई की. उन्होंने सागर रत्न के प्रतिनिधि से जब इस बारे में पूछा तो पचा चला कि इस तरह की कई शिकायतें उनके पास भी आई हैं. ठगों ने कई लोगों को इसी तरह ठगी का शिकार बनाया है. सागर रत्न के प्रतिनिधि ने बताया कि फेसबुक पर हम कभी भी ऐसे लिंक कस्टमर को उपलब्ध नहीं करवाते हैं.

फिलहाल इस मामले की जांच जारी है. साइबर पुलिस के अधिकारी ने कहा कि लोगों को इस तरह के फ्रॉड से सावधान रहने की जरूरत है. फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह के कई फेक लिंक ठग डालत रहते हैं. कई बार उन लिंक्स पर क्लिक करते ही पैसे भी कट जाते हैं.

Advertisement
Advertisement