दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ एक महिला ने बदसलूकी का आरोप लगाया है. नूर बानो कई दिनों से विधायक के पास पानी की शिकायत लेकर जा रही थी. महिला ने मामले में शिकायत दर्ज करवाई है और गिरफ्तारी की मांग की है, जबकि विधायक ने आरोपों से इनकार किया है.
नूर बानो का आरोप है कि जब वह पानी की शिकायत लेकर विधायक के पास पहुंची, तो विधायक ने उसकी एक न सुनी. महिला ने कहा, 'मैं शिकायत लेकर गई थी. लेकिन विधायक ने मुझे धक्का दिया और बुरे तरीके से बात की. वहां कई और महिलाएं भी मौजूद थीं. विधायक और उसके कार्यकर्ता ने सबके साथ ऐसा ही बर्ताव किया और कहा कि हंगामा करोगी तो पानी नहीं मिलेगा.'
महिला ने AAP विधायक दिनेश मोहनिया को गिरफ्तार करने की मांग की है. उसने कहा, 'जब उन्होंने हमें धक्का दिया तो हमने भी उन्हें धक्का दिया. वहां मौजूद लोगों ने हमारा समर्थन किया और शोर मच गया, जिस पर विधायक ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि हंगामा किया तो पानी भी नहीं दूंगा.'
नेब सराय थाने में शिकायत दर्ज
दिलचस्प है कि जल बोर्ड के उपाध्यक्ष होने के बावजूद भी संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया अपनी ही इलाके में पानी की पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. अभी हाल ही संगम विहार विधानसभा में खुलेआम सरकारी टैंकर से पानी बेचने का वीडियो भी वायरल हुआ था. नेब सराय थाने की पुलिस ने विधायक और उनके कार्यकर्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 506, 509 में तहत मामला दर्ज कर लिया है.
'मैंने कुछ नहीं किया, कोई फोटो-वीडियो है तो दिखाएं'
'आप' विधायक ने कहा, 'ये महिला 3 दिन आई हमारे यहां शिकायत लेकर कि कमिटी के पास जो बोरबेल है उसे इनके हवाले किया जाए. 11 लोगों की कमिटी बनाकर बोरबेल दे दिया जाए वो उसे चलाए. कोई वजह होनी चाहिए बदसलूकी के पीछे. मैंने ऐसा कुछ नहीं किया. कोई फोटो, वीडियो हो किसी के पास हो चलाए. संगम विहार बोर माफिया को लेकर बदनाम था, लेकिन अब नहीं है.'