दिल्ली एक बार फिर गैंगरेप की वारदात से शर्मसार हुई है. वसंत कुंज इलाके में गुरुवार को एक 25 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. मेडिकल टेस्ट में रेप की पुष्टि हो गई है.
पीड़ित महिला वसंतकुंज के किशनगढ़ इलाके में फ्लैट देखने के लिए गई थी. वहां पर मौजूद स्थानीय बिल्डरों ने महिला को फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया. जब महिला अपना होश खोने लगी तो बिल्डरों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया.
होश आने पर लड़की ने वसंतकुंज थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके 3 में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें से एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.