scorecardresearch
 

किसी से कम नहीं महिलाएं, हर क्षेत्र में अव्वल, दिल्ली सरकार ने इन वीरांगनाओं को किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली महिला आयोग ने देश की उन महिलाओं का सम्मान किया, जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में नया कीर्तिमान हासिल किया है. इसी कड़ी में दिल्ली महिला आयोग ने दादी मोहिंदर कौर को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया.

Advertisement
X
दिल्ली महिला आयोग ने महिलाओं को सम्मानित किया. (फोटो-आजतक)
दिल्ली महिला आयोग ने महिलाओं को सम्मानित किया. (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपने-अपने क्षेत्र में कीर्तिमान रचने वाली महिलाओं का सम्मान
  • केजरीवाल ने की महिला आयोग की तारीफ
  • एसिड बेचने वालों के खिलाफ एक्शन की कही बात

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली महिला आयोग ने देश की उन महिलाओं का सम्मान किया, जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में नया कीर्तिमान हासिल किया है. इसी कड़ी में दिल्ली महिला आयोग ने दादी मोहिंदर कौर को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया. 80 साल की दादी मोहिंदर कौर को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली महिला आयोग के सम्मान कार्यक्रम में किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए सम्मानित किया. दादी मोहिंदर कौर भठिंडा में अपने गांव से झंडा लेकर कृषि कानूनों के खिलाफ निकली थी तो उनकी तस्वीरें वायरल हुई थी. 

Advertisement

महिला किसान के साथ-साथ उन महिलाओं को भी सम्मान मिला, जिन्होंने देश की रक्षा के मोर्चे पर अपना योगदान दिया. हैदराबाद की लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी और होशियारपुर पंजाब की कैप्टन तानिया शेरगिल को भी सम्मान मिला. लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी देश की पहली महिला हैं जिन्होंने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड में पुरुष सैन्यदल की टुकड़ी का नेतृत्व किया तो वहीं कैप्टन तानिया शेरगिल गणतंत्र दिवस परेड की पहली महिला Parade adjutant बनीं.

पंजाब के मनसा डिस्ट्रिक्ट के रहने वाले 23 साल के शहीद सिपाही गुरतेज सिंह को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लोहा लेने के लिए और मातृभूमि की रक्षा के लिए दिल्ली महिला आयोग ने उनकी शहादत को सम्मान दिया. दिल्ली महिला आयोग द्वारा सम्मान पाने वाली महिलाओं में वह महिला वैज्ञानिक भी शामिल हैं, जिन्होंने अंतरिक्ष की दुनिया में देश का गौरव बढ़ाया. वनिथा एम, कल्पना के, कल्पना अरविंद, ऋतु कृद्धाल, जी पद्म पदमनाभन, के पी लिली और प्रियंका कौन वो महिला वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने 22 जुलाई 2019 के दिन भारत का तिरंगा चांद पर पहुंचाया. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर सड़क पर चलती रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक पर सवार  65 जांबाज़ डेयरडेविल महिलाओं की टुकड़ी का नेतृत्व करने के लिए सीआरपीएफ की इंस्पेक्टर सीमा नाग को भी सम्मानित किया गया.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उन पुरुषों को भी सम्मान मिला, जिन्होंने बहादुरी से दुर्गम परिस्थितियों में समाज की मदद की. इनमें गोकुलपुरी के सरदार मोहिंदर सिंह का भी नाम है. उन्होंने पिछले साल दिल्ली में हुए दंगों में हिम्मत और मानवता दिखाते हुए 80 से भी अधिक लोगों की जान बचाई थी.

दिल्ली महिला आयोग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एयरफोर्स की महिला जांबाज़ अफसरों को भी सम्मानित किया गया. फ्लाइंग ऑफिसर अंजलि को भी सम्मान दिया गया जो 2019 में भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट के रूप में शामिल हुईं. फ्लाइंग ऑफिसर अंजलि ने 18 फरवरी 2021 को सुखोई 30 MKI की पहली महिला कैप्टन पायलट बनकर कीर्तिमान रचा. इसके अलावा स्क्वॉड्रन लीडर शिखा पांडेय भारत के लिए क्रिकेट खेलने वाली  पहली और एकमात्र भारतीय वायु सेना अधिकारी हैं. उन्हें भी दिल्ली महिला आयोग ने सम्मानित किया.

विंग कमांडर उवेना फर्नांडिस देश की पहली और एकमात्र महिला रेफरी हैं, जिन्होंने फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है. उवेना फर्नांडिस ने फीफा अंडर 20 और अंडर 17 वुमन वर्ल्ड कप सहित कई महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है. उन्हें भी सम्मानित किया गया. स्क्वॉड्रन लीडर कीर्ति भारतीय वायु सेना के ट्रांसपोर्ट फ्लीट में कार्यरत हैं. एक बार विमान का एक इंजन फेल होने के बाद इन्होंने यात्रियों समेत वायुसेना के विमान को सुरक्षित जमीन पर उतारा था. इसलिए उन्हें भी सम्मानित किया गया. 

Advertisement

स्क्वॉड्रन लीडर शिप्रा दीप 2014 में वायु सेना में हेलिकॉप्टर पायलट के रूप में शामिल हुईं. इन्होंने वायु सेना अकादमी और हेलिकॉप्टर प्रशिक्षण स्कूल में बुनियादी और उन्नत हेलिकॉप्टर प्रशिक्षण हासिल किया. वह कश्मीर और लेह जैसे कई दुर्गम क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर उड़ाने में पारंगत हैं. दिल्ली महिला आयोग ने इन्हें भी सम्मानित किया.

महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस की महिला हेड कॉन्स्टेबल सीमा ढाका को भी सम्मानित किया. सीमा ने बहादुरी के दम पर तकरीबन 3 महीने के दौरान 76 बच्चों को तलाश करने में कामयाबी हासिल की है. उनकी कार्य निष्ठा और ईमानदारी के लिए उन्हें दिल्ली पुलिस ने एक ख़ास प्रमोशन इन्सेंटिव स्कीम के तहत, आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन दिया था. इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग ने भी उन्हें सम्मानित किया. 

दिल्ली महिला आयोग द्वारा सम्मान पाने वाली महिलाओं में एक नाम 86 साल की शांता ताई पवार का भी है. 86 साल की वॉरियर आजी की कला सोशल मीडिया पर सबने ज़रूर देखी होगी. लॉकडाउन के दौरान उनकी एक वायरल वीडियो ने सब कुछ बदल दिया. शांता ताई आज एक मार्शल आर्ट्स टीचर हैं. दिल्ली महिला आयोग ने उनका भी सम्मान किया.

दिल्ली की झुग्गियों  में रहने वाली बिलकिस ने 2020 में एक 17 वर्षीय लड़की के बाल विवाह की सूचना दिल्ली महिला आयोग को दी, जिसके चलते वो बाल विवाह हमने रुकवा दिया.अपनी सूझ बूझ से कई बाल विवाह उसने गत वर्ष में रुकवाए हैं. बिलकिस को भी महिला आयोग ने सम्मान से नवाजा. 

Advertisement

बुंदेलखंड की 21 वर्षीय बबिता राजपूत को पहाड़ काट के नहर बनाने के प्रयास को लेकर सम्मानित किया गया.उनकी निष्ठा देख 250 महिलाएं उनसे जुड़ गई और उन सब ने मिलकर पहाड़ काट कर नहर बना दी थी. आज झील में भरपूर पानी रहता है.कांस्टेबल सुमन को लॉकडाउन के दौरान मिनी नामक की एक महिला की मदद करने और उसकी सफल डिलिवरी के लिए सम्मानित किया गया.

दीक्षा डागर भारत की सबसे युवा गोल्फर में से एक हैं. केवल 7 साल की उम्र से ही दीक्षा ने गोल्फ खेलना शुरू कर दिया था और आज देश की टॉप खिलाड़ियों में से एक हैं.दीक्षा ने हर चुनौती का सामना डटकर किया और कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2017 में दीक्षा ने भारत को समर डेफ ओलिंपिक्स में सिल्वर मेडल दिलवाया, जिसके लिए दिल्ली महिला आयोग ने उन्हें सम्मानित किया. ट्रांसजेंडर्स के लिए आवाज़ उठाने वाली किन्नर अखाड़ा की आचार्य  महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी दिल्ली महिला आयोग ने सम्मानित किया.

सीएम केजरीवाल बोले- "एसिड बेचने के खिलाफ़ लेंगे एक्शन"

दिल्ली महिला आयोग की तरफ से महिलाओं को सम्मानित किए जाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने कई सारे लोगों को सम्मानित किया. उनकी कहानियां सुनकर लग रहा था कि हम उन्हें सम्मानित कर रहे थे या वे हमें अपने कामों से सम्मानित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली महिला आयोग को खास तौर पर बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने यह बीड़ा उठाया है. CM से एक महिला ने दिल्ली में एसिड बेचना बैन करने की मांग की दिल्ली में जिस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसको जरूर संज्ञान में लेंगे और इस पर एक्शन लेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement