scorecardresearch
 

HC में स्वाति मालिवाल का आरोप- LG ने महिला सुरक्षा पर एक भी बैठक नहीं की

दिल्ली हाई कोर्ट ने उपराज्यपाल नजीब जंग से पूछा है कि क्या महिलाओं की सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स अब तक बनाया गया है या नहीं और अगर नहीं बना है तो उसके कारण क्या हैं. वहीं स्वाति मालिवाल ने हाई कोर्ट में कहा कि एलजी ने अब तक महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक वर्ष में एक भी मीटिंग नहीं की है.

Advertisement
X
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालिवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालिवाल

Advertisement

दिल्ली हाई कोर्ट में महिला सुरक्षा को लेकर हो रही जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालिवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग पर कई लापरवाही का आरोप लगाया. मालिवाल ने कहा कि पिछले एक वर्ष में एलजी ने महिला सुरक्षा पर एक भी बैठक नहीं की है.

महिला सुरक्षा पर एलजी ने नहीं की बैठक
दिल्ली हाई कोर्ट ने उपराज्यपाल नजीब जंग से पूछा है कि क्या महिलाओं की सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स अब तक बनाया गया है या नहीं और अगर नहीं बना है तो उसके कारण क्या हैं. वहीं स्वाति मालिवाल ने हाई कोर्ट में कहा कि एलजी ने अब तक महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक वर्ष में एक भी मीटिंग नहीं की है.

रेप केस में उच्च स्तरीय समिति की मांग
मालिवाल ने कोर्ट में गुहार लगाई कि रेप जैसे संवेदनशील मामलों में महिला सुरक्षा से जुड़े सॉफ्टवेयर सीसीटीएस (क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग सिस्टम) ठीक काम नहीं करता. पुलिस कमिश्नर को भी नहीं पता होता है कि किस थाने में कितने केस पेंडिंग हैं. मालिवाल ने कहा कि हर रोज छह रेप हो रहे हैं, लेकिन फिर भी उच्च स्तरीय समिति का गठन अभी तक नहीं किया गया है.

Advertisement

डिजिटल हो जाएंगे दिल्ली के मालखाने
12 हजार पुलिस की भर्ती को लेकर हाई कोर्ट को केंद्र ने बताया है कि वो जल्द ही इस प्रकिया को पूरी कर लेंगे. कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को अगली तारीख पर हलफनामा देने को कहा है. पुलिस थानों मे मालखानों के डिजिटलीकरण को लेकर केंद्र ने कोर्ट को बताया है कि एक साल में पूरी दिल्ली के मालखाने डिजिटल हो जाएंगे. इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

Advertisement
Advertisement