अमेरिका की हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले 'वार्षिक भारत सम्मेलन' में बोलने के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल से मंजूरी मांगी थी. एलजी ने 23 दिन बाद फाइल साइन कर विदेश मंत्रालय भेज दी. DCW चीफ ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से ट्वीट कर फाइल जल्द अप्रूव करने की अपील की है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कर कहा कि मैंने 16 जनवरी को दिल्ली के उपराज्यपाल के पास फाइल भेजी थी. उन्होंने 23 दिन बाद फाइल साइन कर विदेश मंत्रालय भेजी. हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी में 2 दिन बाद कार्यक्रम में बोलना है. विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील है कि वो फाइल जल्दी अप्रूव कर दें.
स्वाति मालीवाल को अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले 'वार्षिक भारत सम्मेलन' में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया है. यह सम्मेलन 11-12 फरवरी, 2023 तक आयोजित किया जाएगा. इससे पहले भी यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में कई भारतीय मंत्रियों से लेकर व्यापारिक नेताओं और प्रभावशाली लोगों की मेजबानी करने का इतिहास रहा है. नितिन गडकरी, अमर्त्य सेन, जोया अख्तर, विनोद राय, अजीम प्रेमजी, शशि थरूर, पी. चिदंबरम और महुआ मोइत्रा ने भी सम्मेलन को संबोधित किया है.
इस साल डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष से 'लोकतंत्र' विषय पर सम्मेलन को संबोधित करने के लिए कहा गया है. देश में तेजी से बदलते राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए उनसे अनुरोध किया गया है कि वे भारतीय लोकतंत्र की नींव और अगले 25 वर्षों में हम क्या हासिल करना चाहते हैं इस पर विचार रखें . स्वाति मालीवाल भारतीय लोकतंत्र में महिलाओं की भूमिका और आगे बढ़ने के तरीके पर जमीनी स्तर पर और नीतिगत स्तर पर अपने वर्षों के काम से अपने अनुभव को साझा करेंगी.