दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का अनशन आठवें दिन भी जारी है. सोमवार को स्वाति का शुगर लेवल गिरकर 54 पर पहुंच गया, फिर भी वह आमरण अनशन पर अड़ी हुई हैं.
स्वाति का कहना है कि देशभर से मिल रहे समर्थन के कारण उनका हौसला बुलंद है. उन्होंने रेप के दोषियों को 6 महीने में फांसी देने की मांग की. इसके साथ ही निर्भया के गुनहगारों को 16 दिसंबर से पहले फांसी देने की भी मांग की.
सियासी महलों में बात नहीं होती नारी सम्मान की,
वो क्या है न अब तक वोट बैंक नहीं है बेटियां हिंदुस्तान की।
मुद्दे देश में लाख हैं लेकिन तब तक सारे खाक हैं जब तक बेटियों पर गन्दी आंख है। चुनाव से पहले जो बेटी देवी है भगवान है, चुनाव के बाद क्यों नहीं उस नारी का सम्मान है ?
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 9, 2019Advertisement
महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए निर्भया फंड को लेकर स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी को चिट्ठी लिखी. उन्होंने राज्य सरकारों को निर्भया फंड बांटने की मांग की. साथ ही स्वाति ने अपनी चिट्ठी में पीड़ा जताई और लिखा कि 7 दिन से वह अनशन पर बैठी है और उनकी मांग पर सरकार द्वारा कोई चर्चा नहीं की गई है.
बता दें कि स्वाति मालीवाल ने हैदराबाद लेडी डॉक्टर से रेप और उन्नाव की रेप पीड़िता को जिंदा जलाने की घटना के बीच अपना यह अनशन शुरू किया है.