scorecardresearch
 

महिलाओं के बाद गिग वर्कर्स को तोहफा देने की तैयारी में दिल्ली सरकार, बनाई गई समिति

दिल्ली में श्रमिकों के लिए योजनाओं के कार्यान्वयन और केंद्र सरकार द्वारा पारित नियमों के कार्यान्वयन के लिए बीजेपी सरकार द्वारा 6 और समितियां गठित की गईं.

Advertisement
X
सीएम रेखा गुप्ता (तस्वीर:PTI)
सीएम रेखा गुप्ता (तस्वीर:PTI)

दिल्ली (Delhi) में भारतीय जनता पार्टी की सरकार, महिलाओं के लिए योजना की शुरुआत करने के बाद अब एक और चुनावी वादा पूरा करने की योजना बना रही है. रेखा गुप्ता की सरकार डिलीवरी बॉय जैसे गिग वर्कर्स के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाने जा रही है. गिग वर्कर्स के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाने और उन्हें लागू करने के लिए समिति बनाई जा चुकी है. 

Advertisement

इस समिति की अध्यक्षता सुनील के गुप्ता करेंगे. समिति के तहत दो टीमें बनाई गई हैं, एक आईटी/पोर्टल पहलुओं पर काम करेगी और दूसरी टीम तमाम प्लेटफ़ॉर्म्स और गिग वर्कर्स एसोसिएशन्स के साथ समन्वय का काम देखेगी.

दिल्ली चुनावों के दौरान डिलीवरी बॉय/सहयोगियों जैसे गिग वर्कर्स के लिए कल्याणकारी योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा का वादा किया था. दिल्ली में श्रमिकों के लिए योजनाओं के कार्यान्वयन और केंद्र सरकार द्वारा पारित नियमों के कार्यान्वयन के लिए बीजेपी सरकार द्वारा 6 और समितियां गठित की गईं.

दिल्ली की महिलाओं को मिला तोहफा

दिल्‍ली में आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए सरकार महिलाओं को 2500 रुपये मंथली की मदद देने जा रही है. बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने शनिवार को महिला समृद्धि योजना (Mahila Samriddhi Scheme) को शुरू करने का ऐलान किया. इस योजना के तहत यह अमाउंट दिल्‍ली की महिलाओं के अकाउंट में भेजा जाएगा. इस योजना के तहत दिल्‍ली के 15 से 20 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपए, मगर क्या होंगी बड़ी शर्तें? देखें दंगल

दिल्‍ली सरकार 3 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम घरेलू आय वाली महिलाओं को इसका लाभ देगी, जो टैक्‍स नहीं चुकाती हैं. ताकि ये महिलाएं आर्थिक तौर पर आत्‍मनिर्भर बन सके. भाजपा ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणपत्र में वादा किया था कि राजधानी की गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. रजिस्‍ट्रेशन के डेट का अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. उम्‍मीद है कि जल्‍द ही इसके डेट का ऐलान हो सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement