दिल्ली से सटे नोएडा में अवैध रूप से यमुना नदी के किनारे बड़ी संख्या में फार्म हाउस बना हुए हैं. अब यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने ये फार्महाउस खाली करा रहा है.
दरअसल यह पूरा इलाका नोएडा और हरियाणा के बॉर्डर पर आता है. धड़ल्ले से यहां लोगों ने फार्महाउस बनाए हुए हैं. अब जबकि युमना उफान पर है और यमुना से सटे इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, तो इन फार्महाउस तक भी प्रशासन की नजर पहुंच गई है. प्रशासन ने फार्महाउस पर बाढ़ के खतरे का नोटिस चस्पा कर दिया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी का पानी बहुत ज़्यादा बढ़ गया है और यही वजह है कि यहां पर नोटिस भी लगाए गए हैं. दरअसल यहां तकरीबन एक हजार फार्म हाउस हैं और लगभग सभी किसी लोकल की निगरानी में हैं और अधिकतर के मालिक बाहर ही रहते हैं.
फार्महाउस की देखरेख करने वाले कर्मियों से जब उनके मालिकों के बारे में पूछा गया तो पता चला कि यहां सिर्फ पार्टियां होती हैं. पता चला कि जब भी कोई कार्यक्रम या पार्टी होती है तब फ़ार्महाउस के मालिक यहां आते हैं. फिलहाल, बाढ़ की आशंका के चलते इन्हें खाली कराने का आदेश दिया गया है.