उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पत्थर वाला बाग में दो परिवारों के बीच बच्चों के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. इस झगड़े में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. जबकि झगड़े में 5 अन्य घायल हो गए. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
अधिकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पत्थर वाला बाग में दो परिवारों के बीच झगड़े में 65 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई और पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. मृतक की पहचान राधे श्याम के रूप में हुई है. राधे श्याम के दो बेटे कमल (35) और गौतम (25) हैं. कमल के बेटे (8) का दूसरे परिवार के बच्चों से झगड़ा हुआ था.
यह भी पढ़ें: पटना: अस्पताल डायरेक्टर की चेम्बर में घुसकर हत्या, हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
परिवार के सदस्य इरशाद (20) और जमाल (53) ने भी कमल और गौतम से कथित तौर पर झगड़ा शुरू कर दिया था. जिसके बाद झगड़ा मारपीट में बदल गया और चाकू घोंपकर कई लोगों को घायल कर दिया गया. इसमें श्याम गंभीर रूप से घायल हो गया और दीप चंद बंधु अस्पताल में उसकी मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों- इरशाद, कमल, गौतम और जमाल का इलाज चल रहा है.
अधिकारियों ने मामले में किसी भी सांप्रदायिक पहलू से इनकार किया और कहा कि यह एक व्यक्तिगत विवाद था. विवाद के बाद मामले ने हिंसक रूप ले लिया. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीजेआरएम अस्पताल भेज दिया गया है और कानूनी कार्यवाही चल रही है. भारत नगर पुलिस स्टेशन में हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.