दिल्ली में एक युवक की नीली झील में डूबने से मौत हो गई. युवक का नाम अनिल बताया जा रहा है. उसकी उम्र 22 साल थी. दशहरे के दिन वह अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए झील गया था. 2 दिन बाद एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को झील से निकाला.
पिछले महीने एक ऐसी ही घटना बाहरी दिल्ली के अलीपुर में हुई जहां नहाने गए 4 लड़के-लड़कियां डूब गए. मृतक लड़के शिवाजी कॉलेज के छात्र थे, जबकि लापता लड़की सीए की छात्रा थी. नदी में गोताखोरों को उतारने के अलावा दो बार जाल भी फेंका गया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया. देर रात तक लापता छात्रों की तलाश चलती रही लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया. बाद में इनका शव बरामद हुआ.