scorecardresearch
 

गर्लफ्रैंड से डेट करने के शक में किया दोस्‍त का कत्‍ल

मौरिस नगर थाना पुलिस ने दोस्‍ती का कत्‍ल करने वाले 2 कातिल दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनके बाकी के 2 साथियों की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement
X

मौरिस नगर थाना पुलिस ने दोस्‍ती का कत्‍ल करने वाले 2 कातिल दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनके बाकी के 2 साथियों की तलाश में जुटी हुई है. गौरतलब है कि नॉर्थ कैम्‍पस इलाके के एक नाले में करीब एक महीने पहले प्रदीप कुमार नाम के एक शख्स की लाश मिली थी. प्रदीप के पिता गृह मंत्रालय में कार्यरत हैं.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों के नाम रिंकू और टिंकू हैं, दोनों पेशे से जिम ट्रेनर हैं. पुलिस को पता लगा कि प्रदीप के सिर को बीयर की बोतलों से कुचल दिया गया था ताकि उसकी पहचान ना हो सके. उसके बाद खालसा कॉलेज के नजदीक नाले में लाश को डाल दिया गया था.

एक आरोपी को शक था कि प्रदीप उसकी गर्लफ्रेंड से डेट कर रहा है, इसी शक पर दोनों में कहासुनी के बाद झगड़ा भी हुआ था. कुछ दिन बाद बदला लेने की नीयत से आरोपियों ने तिमारपुर इलाके में पार्टी करने के बहाने प्रदीप को बुलाया और उसकी हत्या कर दी. घरवालों को जब प्रदीप नहीं मिल रहा था तब उन्होंने उसके अपहरण का मुकदमा लिखा दिया था.

Advertisement
Advertisement