scorecardresearch
 

दिल्ली के यूट्यूबर से ₹13 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, जान से मारने की दी थी धमकी

दिल्ली में एक यूट्यूबर (YouTuber) से 13 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने यूट्यूबर को लगातार कॉल कर उसकी पत्नी की करोड़ों की संपत्ति का हवाला देते हुए रकम की मांग की और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
X
यूट्यूबर से मांगी रंगदारी. (Representational image)
यूट्यूबर से मांगी रंगदारी. (Representational image)

दिल्ली के बवाना इलाके में एक यूट्यूबर (YouTuber) से 13 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. लगातार मिल रही धमकी भरी कॉल्स के बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

एजेंसी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने एक यूट्यूबर से ₹13 करोड़ की रंगदारी मांगी और पैसे न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. यह मामला 9 अप्रैल को सामने आया, जब बवाना के सेक्टर-1 में मौजूद 24 वर्षीय यूट्यूबर को एक अज्ञात नंबर से लगातार फोन कॉल्स आने लगे.

यूट्यूबर के मुताबिक, शुरूआत में कॉल करने वाला व्यक्ति सामान्य तरीके से बात कर रहा था, लेकिन धीरे-धीरे उसका लहजा आक्रामक होता गया. पांचवीं कॉल में आरोपी ने 13 करोड़ रुपये की मांग करते हुए कहा कि अगर रकम नहीं दी गई तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

यह भी पढ़ें: पति जेल में बंद, पत्नी संभाल रही गैंग... कौन है राजस्थान की लेडी डॉन मनीषा चौधरी, जिसने मांगी 5 करोड़ की रंगदारी

Advertisement

फोन करने वाले की पहचान बवाना निवासी विशाल उर्फ काटिया के रूप में हुई है, जो पहले भी एक आपराधिक मामले में शामिल रह चुका है. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी को यूट्यूबर की पत्नी की पैतृक संपत्ति के बारे में जानकारी थी, जिसमें करोड़ों रुपये की जमीन का हिस्सा शामिल है. इसी जानकारी के आधार पर उसने पीड़ित को धमकाना शुरू किया.

पुलिस ने बवाना थाने में एफआईआर दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को बवाना के न‍िर्मल वाटिका के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया है, जिससे धमकी भरे कॉल किए गए थे.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपी का इरादा पीड़ित को डरा-धमकाकर मोटी रकम ऐंठने का था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसे संपत्ति की जानकारी कहां से और कैसे मिली, और इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता है या नहीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement