scorecardresearch
 

काला धन, महिला सुरक्षा पर BJP से खफा है दिल्ली की जनता

आजतक के कार्यक्रम 'दिल्ली के दिल में क्या है?' बीजेपी की ओर से विजय गोयल, आप की ओर से आशीष खेतान और कांग्रेस का पक्ष महाबल मिश्रा ने रखा.

Advertisement
X
विजय गोयल
विजय गोयल

दिल्ली में भले ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन चुनावी माहौल गर्म है. वैसे तो दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन सभी दल जोर-शोर से प्रचार में लगे हैं. फिर चाहे कांग्रेस हो या आप और बीजेपी, सभी दल पूरे जोश से तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में आज तक ने जानना चाहा कि 'दिल्ली के दिल में क्या है?'

Advertisement

आजतक के कार्यक्रम 'दिल्ली के दिल में क्या है?' बीजेपी की ओर से विजय गोयल, आप की ओर से आशीष खेतान और कांग्रेस का पक्ष महाबल मिश्रा ने रखा.

'दिल्ली के दिल में' विजय गोयल ने कहा कि हम दिल्ली में ऐसी सरकार देंगे जो धरना नहीं देगी, विकास करेगी. दूसरी ओर आशीष खेतान ने कहा कि हमारी सभाओं में भीड़ रहती है. हम जो कहते हैं वो करते हैं. हम बीजेपी की तरह बदलते नहीं हैं, जो चुनाव से पहले कहती है कि महिलाओं को सुरक्षा देंगे और बाद में लड़कियों के जींस पहनने पर सवाल खड़े करती है. बीजेपी चुनाव के पहले भ्रष्टाचार के विरोध में बात करते थे और अब धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. (बीजेपी-AAP समर्थक, कई अस्पताल में भर्ती)

वहीं, कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा ने कालेधन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि हमने विकास किया है, मेट्रो लाए हैं. कॉलोनियों को नियमित करने का काम कांग्रेस ने किया था. हम डरे नहीं हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों पर हमले किए.

Advertisement

दिल्ली के दिल में क्या है? कार्यक्रम में पूर्ण राज्य, महिला सुरक्षा, प्रदूषण, कॉलोनियों को नियमित किया जाना जैसे मुद्दे जनता ने मुख्य तौर पर उठाए है. इनमें कई मुद्दों पर बीजेपी फंसती दिखाई दी तो कई पर आप. दिल्ली में सीएम कैंडिडेट न उतारे को लेकर जनता से गोयल से तीखे सवाल किए तो केजरीवाल के धरना प्रदर्शन पर बीजेपी और कांग्रेस समेत दिल्ली के लोगों ने जमकर चुटकी ली.

इसके अलावा राहुल गांधी और सोनिया गांधी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा भी गोल-मोल जवाब देते नजर आए.

Advertisement
Advertisement