scorecardresearch
 

एक फेसबुक ग्रुप धीरे-धीरे बदल रहा है दिल्ली की तस्वीर

कुछ लोगों ने दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिये एक फेसबुक ग्रुप बनाया है. ग्रुप से अब तक 25 हजार लोग जुड़ चुके हैं. इस फेसबुक ग्रुप पर दिल्ली के ही नौकरी पेशा लोग जुड़े हुए हैं.

Advertisement
X
फेसबुक ग्रुप बदल रहा दिल्ली की तस्वीर
फेसबुक ग्रुप बदल रहा दिल्ली की तस्वीर

Advertisement

आज का दौर सौशल मीडिया का दौर है. ऐसे में आज हर शख्स सोशल मीडिया पर एक दूसरे से जुड़ा हुआ है. मगर सोशल मीडिया कि ताकत देखिए, कुछ लोगों ने दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिये एक फेसबुक ग्रुप बनाया है. ग्रुप से अब तक 25 हजार लोग जुड़ चुके हैं. इस फेसबुक ग्रुप पर दिल्ली के ही नौकरी पेशा लोग जुड़े हुए हैं.

ग्रुप से जुड़े लोग दिल्ली के किसी भी गंदगी वाले इलाके की सफाई के उद्देश्य से हर रविवार निकल पड़ते हैं. लेकिन, अब इस ग्रुप ने एक नया काम शुरू कर दिया है. अब इस ग्रुप के लोग मंदिरों से फूल-मालाएं इकट्ठा कर उससे खाद बनाने का काम शुरू कर दिया है. इस मुहिम से लोग लगातार जुड़ते जा रहे हैं.

फेसबुक ग्रुप 'My Delhi---Keep it clean' नाम के इस ग्रुप के एडमिन राजीव जैन हैं जो कि खुद एक सरकारी कर्मचारी हैं. अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और अपने इलाके को स्वच्छ बनाना चाहते हैं तो इस ग्रुप से जुड़कर अपने इलाके को स्वच्छ कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement