scorecardresearch
 

बारखंबा थाना बना एशिया का बेस्‍ट पुलिस थाना

दिल्‍ली के बाराखंबा रोड थाने को एशिया का बेस्ट पुलिस स्टेशन का तमगा मिल गया है. एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन ने बाराखंबा रोड थाने को ये खिताब दिय़ा है.

Advertisement
X
बाराखंबा थाना
बाराखंबा थाना

दिल्‍ली के बाराखंबा रोड थाने को एशिया का बेस्ट पुलिस स्टेशन का तमगा मिल गया है. एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन ने बाराखंबा रोड थाने को ये खिताब दिय़ा है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस अपनी बेहतर जांच तकनीकी और जनसुनवाई के मामले में हमेशा आगे रही है और उसी तर्ज पर चलते हुए दिल्ली के बाराखंबा रोड थाने को भी बेस्ट थाने का खिताब मिला है. ये खिताब भारत में नहीं बल्कि एशिया के बेस्ट थाने का खिताब है.

एक इंटरनेशनल गैर सरकारी अल्टास ग्लोबल एलाइंस संगठन की ओर से आयोजित ग्लोबल पुलिस स्टेशन विजिटर वीक में दिल्ली पुलिस भी शामिल हुई थी. अल्टास ग्लोबल एलाइंस पूरे विश्व के 22 देशों के 1340 पुलिस स्टेशन का समूह है, जिन मानकों पर बाराखंबा रोड थाने को एशिया के बेस्ट थाने का खिताब मिला उनमें अनुकूल स्थिति, सामान्य व्यवहार, साफ सफाई और स्वच्छता, थाने के काम काज करने का तरीका और पुलिस कर्मियों का लोगों से व्यवहार शामिल है.

बाराखंबा थाना हाल ही में बना है. ये थाना कई मंजिला इमारत का है. इस थाने में खूबसूरती के साथ ही हर सुविधा का ख्याल रखा गया है. थाने में लिफ्ट है तो पूरी तरह से इमारत एयरकंडीशंड है. साथ ही पीड़ित के साथ होने वाले व्यवहार और उसकी समस्या के समादान का खास ख्याल रखा जाता है और इसी वजह से अब दिल्ली का ये थाना देश हीं नहीं बल्कि एशिया का बेस्ट थाना है.

Advertisement
Advertisement