दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भयंकर सूखा झेल रहे लातूर में ‘वाटर ट्रेन’ भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनकी तारीफ की है. केजरीवाल ने लातूर के लिए रोज दिल्ली से 10 लाख लीटर पानी भेजने की पेशकश भी की.
केजरी बोले- हम रोज 10 लाख लीटर पानी लातूर भेजने को तैयार
केजरीवाल ने पत्र में प्रधानमंत्री को लिखा, 'पूरे देश के लिए यह शर्म की बात होगी कि 21वीं सदी के भारत में किसी की पानी की वजह से मौत हो जाए. दिल्ली के लोग अगले दो महीने के
लिए 10 लीटर पानी प्रतिदिन लातूर को भेजने को तैयार हैं. अगर केंद्र सरकार इस पानी को लातूर भिजवाने का इंतजाम कर दे, तो दिल्ली सरकार यह मदद करने के लिए तुरंत तैयार है.'
Delhi offers 10 lakh litres of water everyday for 2 months for brothers/sisters in Latur pic.twitter.com/SALb6Tf2kp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 12, 2016
CM ने की दिल्लीवालों से पानी बचाने की अपील
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट किया था, ‘लातूर में भयंकर जल संकट है. हम सभी को मदद करनी चाहिए. क्या सभी दिल्ली वाले हर दिन थोड़ी मात्रा में पानी बचाने के लिए तैयार
हैं ताकि इसे लातूर में हमारे लोगों तक पहुंचाया जा सके?’
केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में दिल्ली जब बोर्ड के चेयरमैन कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘डीजेबी इसके लिए तैयार है सर. हम लोग पानी बचा सकते हैं और लातूर में अपने भाई बहनों के लिए भेज सकते हैं.’