दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने एप आधारित लग्जरी बस सेवा शुरू करने के केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने से इंकार कर दिया है. जंग ने इस संबंध में जारी अधिसूचना में उनके नाम का दुरुपयोग करने को लेकर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर संजय कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है.
1 जून से शुरू होनी थी यह सर्विस
केजरीवाल सरकार इस योजना को 1 जून से शुरू करने वाली थी. दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से प्रस्तावित योजना पर फिर से विचार करने को कहा है. इस कदम से उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री में फिर से तनातनी की स्थिति पैदा हो सकती है. जंग और केजरीवाल में अलग-अलग मुद्दों को लगातार तनातनी चलती आ रही है.
LG ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से मांगा जवाब
सूत्रों ने बताया, ‘उपराज्यपाल ने सरकार द्वारा अधिसूचित एप आधारित प्रीमियम बस सेवा को मंजूरी देने से इंकार कर दिया है. यह बस सेवा मौजूदा नियमों के अनुसार शुरू नहीं की जा रही थी. उपराज्यपाल ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से स्पष्टीकरण मांगा है और तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है.’ दिल्ली कैबिनेट ने एप आधारित टैक्सी की तर्ज पर इस महीने की शुरुआत में एप आधारित बस सेवा शुरू करने को मंजूरी दी थी.
सूत्रों के अनुसार, उपराज्यपाल ने कुमार से यह भी पूछा है कि उन्होंने कैबिनेट को योजना के नियमों के खिलाफ होने की सूचना क्यों नहीं दी?