शहर में गुरुवार को बिजली की मांग मौसम के अब तक के सर्वोच्च स्तर 5,528 मेगावाट पर पहुंच गई. बिजली वितरक कंपनी बीएसईएस डिस्कॉम का कहना है कि कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति की हर संभव कोशिश कर रही है.
इस साल बिजली की मांग बढ़कर 6,000 मेगावाट तक पहुंच सकती है, पिछले साल यह 5,653 के उच्च स्तर तक पहुंची थी. बीएसईएस के अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधाओं को कम करने के लिए बीएसईएस डिस्कॉम ने कई कदम उठाए हैं.