scorecardresearch
 

दिल्ली में बाइक टकराने पर डिलीवरी ब्वॉय को लाठी-डंडों से पीटा, महिला समेत 3 गिरफ्तार

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में बाइक टकराने के मामूली विवाद पर तीन लोगों ने एक डिलीवरी ब्वॉय को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक ई-कॉमर्स कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय को लाठी-डंडों से मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उसने एक बाइक को टक्कर मार दी थी. इससे विवाद बढ़ गया. पहले कहासुनी हुई, इसके बाद आरोपियों ने डिलीवरी ब्वॉय पर हमला कर दिया.
 
एजेंसी के मुताबिक कैलाश विहार निवासी साहिल (30) ने पुलिस में अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह फिरनी रोड के पास अपनी बाइक से जा रहा था, तभी उसकी बाइक दूसरी मोटरसाइकिल से थोड़ी सी टकरा गई. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया.

Advertisement

साहिल ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इसमें उसे कई चोटें आई हैं. वहीं, पुलिस ने कहा कि इस घटना को लेकर दोपहर 3 बजे फोन आया था. ये मामला संज्ञान में है. साहिल को मंगोलपुरी के घायल हालत में एसजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि साहिल से मारपीट करने के तीन आरोपी सुलेंद्र, उसकी पत्नी कविता और रिश्तेदार सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि IPC की धारा 323 (चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना), 506 (आपराधिक धमकी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इससे पहले हरियाणा के रेवाड़ी में एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी में काम करने वाले डिलीवरी ब्वॉय को कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी. कार से टक्कर लगने के बाद बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय हवा में उछला और कार के बोनट पर जा गिरा. कार चालक युवक को उठाने की बजाए गाड़ी को बैक कर वहां से रफूचक्कर हो गया. डिलीवरी ब्वॉय साहिल टक्कर लगने से घायल हो गया था.

Advertisement

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement