scorecardresearch
 

13वें दिन भी दिखा दिल्ली में नोटबंदी का साइड इफैक्ट

नोटबंदी को लागू हुए 13 दिन बीत चुके हैं लेकिन दिल्ली में बैंको और एटीएम के बाहर की तस्वीर नहीं बदली है. यहां तक कि शादी के लिए भी लोगों को 2.5 लाख रुपये नहीं मिल पा रहे हैं.

Advertisement
X
नोटबंदी का असर
नोटबंदी का असर

Advertisement

नोटबंदी को लागू हुए पूरे 13 दिन बीत गए हैं लेकिन देश की राजधानी में बैंकों के बाहर कतार में लगे लोगों में से कइयों की परेशानी की तस्वीर नहीं बदली है.

सरकार ने भले ही शादी वाले घर के सदस्य के लिए 2.5 लाख रुपए की सीमा रखी है लेकिन रेलवे में काम करने वाले राजेंद्र नेगी सोमवार को उन्हीं के बैंक अकाउंट से बेटी की शादी के लिए 2.5 लाख रुपये नहीं निकाल पाए. बरोडा हाउस के इलाहाबाद बैंक की ब्रांच के बाहर वो बेटी की शादी का कार्ड हाथ में लिए पहले तो कतार में खड़े रहे लेकिन जब नंबर आया तो खाली हाथ ही बैंक से बाहर आना पड़ा. नेगी ने बताया कि 4 दिसंबर को उनकी बेटी की शादी है. अभी तक कोई खरीदादारी नहीं हुई. जो सोना खरीदा भी वो भी डेबिट कार्ड से जिसकी लिमिट ओवर हो चुकी है.

Advertisement

नेगी की परेशानी सुनने के बाद जब हमने बैंक मैनेजर संजय राय से बात की तो पता चला की आरबीआई से कोई सर्कुलर इस बारे में बैंक को नहीं मिला है ऐसे में 2.5 लाख रुपये नहीं दे सकते. हालांकि उन्होंने यह बताया कि बैंक में सभी तैयारियां पूरी हैं, बस सर्कुलर का इंतजार है.

वहीं कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल पर बने पंजाब नेशनल बैंक में अंदर घुसने की कोशिश में भीड़ ने कांच के दरवाजे को ही तोड़ डाला. गनीमत ये रही कि कांच से किसी को चोट नहीं पहुंची लेकिन कुछ देर के लिए बैंक में अफरातफरी का माहौल बन गया. इस घटना से इतना साफ हो गया है कि कतार में खड़े लोगों के सब्र का बांध अब धीरे-धीरे टूट रहा है जिसे जल्द खत्म किया जाना बेहद जरूरी है.

Advertisement
Advertisement