scorecardresearch
 

नोटबंदी को रेहड़ीवालों का समर्थन, चश्मे बेचने वाला कर रहा कैशलेस बिजनेस

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में 30 से 300 रुपए के रंगीन चश्मे बेचने वाले धीरज तिवारी ने नोटबंदी से बिजनेस करने में आ रही दिक्कत से निपटने का इंतजाम कर लिया है. गली-गली घूमकर चश्मे बेचने वाले धीरज ने नोटबंदी के कुछ ही दिन बाद Paytm का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
नोटबंदी के बाद से लोगों के लिए Paytm के जरिए पेमेंट करना हो गया है आसान
नोटबंदी के बाद से लोगों के लिए Paytm के जरिए पेमेंट करना हो गया है आसान

Advertisement

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में 30 से 300 रुपए के रंगीन चश्मे बेचने वाले धीरज तिवारी ने नोटबंदी से बिजनेस करने में आ रही दिक्कत से निपटने का इंतजाम कर लिया है. गली-गली घूमकर चश्मे बेचने वाले धीरज ने नोटबंदी के कुछ ही दिन बाद Paytm का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.

जेब में कैश नहीं, काम आ रहा Paytm
धीरज के मुताबिक रोजाना 15 से 20 ग्राहक Paytm का इस्तेमाल करके पेमेंट कर जाते हैं. यहां से गुजरने वाले कई लोग इसलिए खरीददारी कर लेते हैं क्योंकि उनके मोबाइल में paytm है लेकिन जेब में कैश नहीं.

Paytm देख तुरंत रुक जाते हैं ग्राहक
इस दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले शिवांग बताते हैं कि वो यहां से गुजर रहे थे, उनके पास कैश नहीं है लेकिन Paytm देखकर वो रुक गए और मोबाइल पर फटाफट Paytm डाउनलोड करके धीरज तिवारी की छोटी सी दुकान पर कैशलेस पेमेंट करते नजर आए.

Advertisement
Advertisement