दिल्ली की नॉर्थ एमसीडी ने सरकारी स्कूलों में इन दिनों एक खास मुहिम छेड़ी हुई है, इस अभियान के तहत स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को रोज एक होमवर्क कार्ड दिया जाता है जिसे बच्चों को रोज अपने घर से भरकर लाना होता है.
ये होमवर्क कार्ड दरअसल डेंगू चिकनगुनिया को हराने के लिए बनाया गया है, इस कार्ड में तमाम तरह के कॉलम हैं जिसमें घर में मौजूद कूलर में पानी है कि नहीं? गमलों में पानी भरा है या नहीं? घर में कितने पानी के बर्तन हैं? जैसे बुनियादी सवालों को रखा गया है, सभी बच्चे रोज इन्हें घर से भरकर लाते हैं और क्लास में टीचर बच्चों से इस खास होमवर्क के बारे में चर्चा करते हैं.
सकारात्मक बात ये है कि क्लास में मौजूद लगभग हर बच्चे को डेंगू, चिकनगुनिया और इस खास होमवर्क के बारे में जानकारी है. सभी बच्चे रोज नियमित तौर पर इन कार्ड्स को भरकर लाते हैं, बचपन की इस सरलता और ईमानदारी के सहारे ही अब डेंगू के डर को मात देने की तैयारी की जा रही है. तमाम सरकारी एजेंसियां बेशक एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप मढ़े मगर बच्चों के इस सरल ईमानदार प्रयास के सहारे डेंगू और चिकनगुनिया को चारों खाने चित्त करने की तैयारी की जा रही है.