scorecardresearch
 

दिल्ली में डेंगू ने पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ा

दिल्ली में वैसे तो डेंगू कोई नया मुद्दा नहीं, लेकिन जब डेंगू की दस्तक वक्त से पहले हो तो वाकई गंभीर सवाल खड़े हो जाते हैं. जी हां, दिल्ली में डेंगू ने दस्तक दे दी है. समय से पहले और वो भी रिकॉर्डतोड़. रिकॉर्ड से सामने आया है कि डेंगू ने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ा है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

दिल्ली में वैसे तो डेंगू कोई नया मुद्दा नहीं, लेकिन जब डेंगू की दस्तक वक्त से पहले हो तो वाकई गंभीर सवाल खड़े हो जाते हैं. जी हां, दिल्ली में डेंगू ने दस्तक दे दी है. समय से पहले और वो भी रिकॉर्डतोड़. रिकॉर्ड से सामने आया है कि डेंगू ने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ा है.

Advertisement

दिल्ली में डेंगू अमूमन मॉनसून के बाद दस्तक देता है, जब बारिश के बाद जमा पानी में उमस के कारण एडीज मच्छर के लार्वा पनपते हैं, लेकिन इस बार डेंगू मई के गर्म महीने में ही आ धमका और जून खत्म होने से पहले डेंगू ने एक खतरनाक रिकॉर्ड बना दिया है. एमसीडी के आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में 20 जून तक डेंगू के कुल 13 मामले सामने आ चुके हैं.

सुनने में भले ही ये आंकड़ा छोटा लगे, लेकिन पिछले साल के जून तक के मामले से ये लगभग दुगना है. आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले साल जून तक डेंगू के महज नौ मामले सामने आए थे, लेकिन इस साल 13 मामले सामने आ चुके हैं. यही नहीं, आंकड़ों की मानें तो 2010 से लेकर पहली बार यानी 2015 में जून तक इतने मामले सामने आए हैं.

Advertisement

जून 2010 तक जहां डेंगू का महज एक मामला सामने आया था तो अगले साल जून 2011 तक चार मामले पकड़ में आए थे. जून 2012 में जहां डेंगू के चार मामले थे तो वहीं जून 2013 में डेंगू के कुल सात मामले सामने आए थे. आंकड़ों के मुताबिक डेंगू ने पिछले पांच सालों की रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

नॉर्थ और ईस्ट एमसीडी प्रवक्ता योगेंद्र सिंह मान ने कहा, 'डेंगू के कुल 15 मामले आए हैं. 13 दिल्ली से और दो दूसरे राज्य से है.' निगम की मानें तो इस साल बारिश के पैटर्न के कारण ही डेंगू के मामले इतनी जल्दी सामने आ रहे हैं. दरअसल, बारिश के बाद तेज धूप ने उमस का जो वातावरण तैयार किया है वो मच्छरों के पनपने के लिए काफी सही है.

हालांकि, निगम के स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे कुल 34 हजार घरों की पहचान की है, जहां मच्छरों की ब्रीडिंग पाई गई. इसके अलावा 836 लोगों को बकायदा अबतक प्रोसिक्यूट किया जा चुका है, लेकिन निगम को अब इससे आगे बढ़कर डेंगू की रोकथाम के लिए काम करना होगा नहीं तो जून में ही रिकॉर्ड तोड़ने वाला डेंगू दिल्ली को बहुत ज्यादा बीमार न कर दे.

Advertisement
Advertisement