scorecardresearch
 

MCD ने जारी किए नए आंकड़े, दिल्ली में घटे डेंगू के मामले

एमसीडी के डायरेक्टर पीआर योगेन्द्र सिंह मान के मुताबिक डेंगू के मामलों में पिछले हफ्ते के मुकाबले कमी आई है. पिछले हफ्ते जहां डेंगू के 400 से ज्यादा मामले सामने आए थे, तो वहीं इस बार आंकड़ा 298 पर आ गया है.

Advertisement
X
दिल्ली में घटे डेंगू के मामले
दिल्ली में घटे डेंगू के मामले

Advertisement

डेंगू के डंक से पीड़ित राजधानी के लिए एक अच्छी खबर है. मौसम बदलने के साथ ही दिल्ली में डेंगू के मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को एमसीडी ने डेंगू के नए आंकड़ें जारी कर दिए. ताजा आंकड़े दिल्ली को राहत देने वाले हैं क्योंकि इसके मुताबिक दिल्ली में डेंगू के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है.

एमसीडी से मिले आंकड़ों के मुताबिक डेंगू के पिछले एक हफ्ते में 298 और चिकनगुनिया के 713 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब दिल्ली में डेंगू के कुल 3009 और चिकनगुनिया के 7425 मामले हो गए हैं. निगम के मुताबिक डेंगू से कोई नई मौत का मामला सामने नहीं आया है. इस साल अब तक 4 लोग डेंगू के कारण मारे जा चुके हैं.

एमसीडी के डायरेक्टर पीआर योगेन्द्र सिंह मान के मुताबिक डेंगू के मामलों में पिछले हफ्ते के मुकाबले कमी आई है. पिछले हफ्ते जहां डेंगू के 400 से ज्यादा मामले सामने आए थे, तो वहीं इस बार आंकड़ा 298 पर आ गया है. निगम के मुताबिक दिल्ली में काफी दिनों से बारिश ना होने के कारण और मौसम में ठंडक के कारण डेंगू के लार्वा को पनपने के लिए उपयुक्त माहौल नहीं मिल रहा है.

Advertisement

योगेंद्र मान के मुताबिक फीवर क्लीनिक में भी मरीज कम पहुंच रहे हैं, जो संकेत है कि मामले कम होंगे अब एमसीडी के मुताबिक लोगों को संभल कर रहना होगा क्योंकि दिवाली के वक्त लोग अक्सर अपने कूलरों को बंद कर रख देते हैं, जिसमें पानी जमा होने पर डेंगू के लार्वा पनपते हैं. डेंगू के मामले भले ही कम हो रहे हैं, लेकिन एमसीडी के मुताबिक निगम अभी डोमेस्टिक ब्रीडिंग चैकिंग बंद नहीं करेगा और फॉगिंग, स्प्रेयिंग को जारी रखा जाएगा.

Advertisement
Advertisement