राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब डेंगू की बीमारी ने रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली में डेंगू के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक हफ्ते के दौरान सामने आए डेंगू के नए मामलों के आंकड़े डराने लगे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक हफ्ते के दौरान ही दिल्ली में डेंगू के 412 नए मामले सामने आए हैं जो पिछले साल सामने आए कुल मामलों से कहीं अधिक हैं.
एमसीडी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक हफ्ते में डेंगू के 412 नए मामले सामने आए. एमसीडी की ओर से जारी किए गए ये आंकड़े 28 सितंबर तक के हैं. एमसीडी के मुताबिक सितंबर का महीना डेंगू के लिहाज से काफी भारी साबित हुआ. दिल्ली में अकेले सितंबर महीने में ही डेंगू के 693 नए मामले सामने आए.
एमसीडी ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक इस साल यानी 2022 में 28 सितंबर तक ही डेंगू के कुल 937 मामले सामने आ चुके हैं. एमसीडी के मुताबिक एक सप्ताह में सामने आए 412 में 316 मामले दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र में सामने आए हैं. एमसीडी के आंकड़ों के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली जिले में सबसे अधिक 46 मामले सामने आए हैं.
दिल्ली छावनी क्षेत्र में 13 और एक मामला रेलवे के क्षेत्र से सामने आया है. छह मामले नई दिल्ली नगर परिषद क्षेत्र से सामने आए हैं. एमसीडी की ओर से जारी किए गए आंकड़े देखें तो डेंगू के मामलों में तेज उछाल आया है. पुराने आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल दिल्ली में जितने मामले सामने आए थे, उससे कहीं ज्यादा इस साल एक सप्ताह में ही सामने आ चुके हैं.
राहत की बात ये है कि दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के कारण किसी की जान नहीं गई है. साल 2021 में दिल्ली में डेंगू के कुल 341 मामले सामने आए थे जबकि इस साल केवल एक सप्ताह में ही 412 मामले सामने आ चुके हैं. साल 2020 में जब कोरोना महामारी का दौर था, तब भी दिल्ली में डेंगू के मामले 200 से भी कम रहे थे. 2020 में दिल्ली में डेंगू के कुल 188 मामले सामने आए थे.
(समाचार एजेंसी ANI के इनपुट के साथ)