Action Plan Against Dengue: बारिश के बाद मच्छर से फैलने वाली बीमारियां जैसे डेंगू के मामले बढ़ जाते हैं. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में डेंगू की रोकथाम को लेकर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने आवास पर हाई लेवल मीटिंग की और बारिश के बाद डेंगू के मामले बढ़ने की संभावना को देखते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.
चलाया जाएगा जागरुकता अभियान
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग, एमसीडी, एनडीएमसी और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके पूरा प्लान भी तैयार किया. वहीं, जिला स्तरीय अधिकारियों को मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है. डेंगू की रोकथाम के लिए सभी आरडब्ल्यूए और निर्माण साइट्स का सहयोग लिया जाएगा. सरकारी अधिकारी भी अपने ऑफिस में इस पर नजर रखेंगे. दिल्ली सरकार की तरफ से विभिन्न माध्यमों के जरिए जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
लापरवाही बरतनें पर होगी कार्रवाई
अधिकारियों ने बैठक में बताया कि लोगों को जागरूक करने के साथ घर-घर जाकर सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन की जांच की जा रही है. लोगों को बताया जा रहा है कि डेंगू को फैलने से रोकने के लिए क्या-क्या आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए. जिन जगहों पर दिशा-निर्देशों के पालन में लापरवाही बरती जा रही है, वहां पर चालान की कार्रवाई भी की जा रही है.
जागरुकता अभियान में स्कूली बच्चे भी शामिल
डेंगू की रोकथाम के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है. इसके लिए जरूरी है कि दिल्ली में रहने वाला हर नागरिक अपने स्तर पर डेंगू के प्रसार को रोकने का पूरा प्रयास करे. इसके लिए सभी स्कूलों के बच्चों को जागरुकता अभियान में शामिल करने का निर्णय लिया गया है. बच्चों को अपने घर में यह देखने के लिए प्रेरित किया जाएगा कि उनके घर में कहीं पानी तो जमा नहीं जो रहा है. अगर पानी जमा हो रहा है तो उसे साफ करके डेंगू के प्रजनन को रोकें और परिवार के लोगों को भी जागरूक करें.
अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के निर्देश
इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी सरकारी अधिकारियों को भी डेंगू पर नजर रखने का निर्देश दिया है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने ऑफिस में प्रतिदिन जांच करेंगे कि कहीं पानी तो एकत्र नहीं हो रहा है,
निमार्ण साइट्स पर भी साफ-सफाई जरूरी
वहीं, निर्माण से जुड़ी साइटों पर भी जल जमाव होता है और कई बार कर्मचारी उस पर ध्यान नहीं देते हैं, जिसके चलते डेंगू के मच्छर पनपते रहते हैं और वहां रहने वाले मजदूर डेंगू की चपेट में आ जाते हैं. इसके मद्देनजर सभी निर्माण साइटों को निदेश दिए गए हैं कि कांट्रेक्टर्स अपनी-अपनी साइट पर इस बात का अवश्य ख्याल रखें कि उनकी साइट या आसपास कहीं पानी जमा न हो. अगर कहीं पानी जमा मिले तो उसे साफ करें या उसमें किरोसिन आदि का तेल डाल दें, ताकि मच्छरों के प्रजनन न हो सके.
आरडब्ल्यूए की ली जाएगी मदद
पिछले वर्षों की तरह इस बार भी डेंगू से बचाव और उसकी रोकथाम को लेकर सभी आरडब्ल्यूए की मदद ली जाएगी. सरकार की तरफ से सभी आरडब्ल्यूए को जागरूकता अभियान में सहयोग देने के लिए कहा गया है. सभी आरडब्ल्यूए को कहा गया है कि वे अपनी-अपनी एरिया में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें, ताकि लोग दिशा-निर्देशों का करें.
नियमों को सख्ती से कराएं लागू
डेंगू की रोकथाम को लेकर की जा रही पहलों को सख्ती से लागू करने के लिए जिला स्तर पर डीएम, एसडीएम और तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी अपने-अपने एरिया का विजिट करेंगे. बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम को लेकर उठाए जा रहे कदमों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है. हर शनिवार को अधिकारी निर्माण साइट, अस्पताल समेत जहां पर जल जमाव की अधिक संभावना है, वहां पर दौरा करेंगे और संबंधित द्वारा दिशा निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर आवश्यक कार्रवाई भी करेंगे. इसको लेकर अस्पतालों में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर अस्पताल परिसर में डेंगू के मच्छर पनपते हैं, तो वहां मरीजो के साथ उनके परिजनों डेंगू की चपेट में आ सकते हैं.
सरकार ने लोगों से की ये अपील
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि डेंगू के मामलों में और वृद्धि हो सकती है. इसलिए दिल्ली सरकार द्वारा लोगों से डेंगू से बचाव को लेकर अपनाई जाने वाली पहलों का पालन करने की अपील की जा रही है. दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील किया है कि पूरी दिल्ली एकजुट होकर डेंगू के खिलाफ युद्ध छेड़ दे, तो आसानी से इससे बचा जा सकता है. जागरूकता अभियान के जरिए सबसे सहयोग की अपील की जा रही है.