राजधानी दिल्ली में इस साल जनवरी से अगस्त के बीच डेंगू के मामलों में पिछले साल की तुलना में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं इसी अवधि के दौरान मलेरिया के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है.
दिल्ली नगर निगम की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2012 में एक जनवरी से 10 अगस्त के बीच 10 मामले सामने आये थे जबकि साल 2013 की इसी अवधि के दौरान 41 मामले सामने आये.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जनवरी से अगस्त 2012 के बीच मलेरिया के 122 मामले सामने आये जबकि इस साल अभी तक मलेरिया के 53 मामले सामने आये हैं.
उत्तरी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली निगमों के जनसम्पर्क अधिकारी योगेंद्र सिंह मान ने कहा, ‘डेंगू के मामले बारिश के स्वरूप पर निर्भर करते हैं. यदि रुक-रुककर बारिश होगी तो तापमान में गिरावट होगी और मामलों में वृद्धि होगी.’ अगस्त में अभी तक 21 मामले दर्ज किये गए हैं, जबकि मार्च और मई में कोई मामला सामने नहीं आया.