दिल्ली नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि पिछले हफ्ते डेंगू के 1919 नए मामले सामने आए हैं. एमसीडी के मुताबिक डेंगू के चलते पिछले सप्ताह 12 मौतें भी हुई हैं. अब तक डेंगू के 3,791 मामले सामने आ चुके हैं और इसकी वजह से 17 मौतें हुई हैं.
लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल से जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार अगस्त से अब तक डेंगू से कुल 6 मौतें हुई हैं. हालांकि पिछले 24 घंटे में 1 भी मौत रिपोर्ट नहीं की गई. एलएनजेपी अस्पताल ने सोमवार को करीब 75 नर्सिंग छात्रों को फीवर और डेंगू से जुड़े मामलों में विभाग की सहायता के लिए बुलाया है. साथ ही इस अस्पताल में बेड की संख्या करीब 1800 है. जिनमें से 137 डेंगू के लिए हैं जबकि डेंगू के लिए अस्पताल ने 250 बेड के आर्डर दिए हैं. अस्पताल की डेंगू/फीवर क्लीनिक में रात 12 बजे से सुबह 10:30 बजे तक 150 के आसपास मरीज भर्ती हुए हैं.
गौरतलब हो कि देर से बारिश होने और ठंड शुरु होने में देरी के कारण डेंगू के मच्छरों की ब्रीडिंग के लिए उपयुक्त समय है. एमसीडी की मानें तो डेंगू घर के अंदर रहने वाले एडीज इजप्टी मच्छर से फैलता है, इसलिए फॉगिंग का उस पर कोई प्रभाव नहीं होता.