scorecardresearch
 

Dengue: एक हफ्ते में 283 मरीज... दिल्ली में डेंगू के मामलों में उछाल, जानें नोएडा-गाजियाबाद का हाल

दिल्ली में डेंगू (Dengue) के मामले 1 हजार के पार हो चुके हैं. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में भी मामलों में तेजी देखी गई है.

Advertisement
X
नोएडा में भर्ती डेंगू के मरीज (फोटो-PTI)
नोएडा में भर्ती डेंगू के मरीज (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ रहे
  • गाजियाबाद-नोएडा के आंकड़े भी चिंता में डाल रहे

डेंगू (Dengue) के मामलों में राजधानी दिल्ली में उछाल देखा जा रहा है. दिल्ली में डेंगू के सोमवार शाम तक 1006 मामले सामने आए हैं, इसमें से 283 केस पिछले एक हफ्ते में देखने को मिले. नगर निगम ने सोमवार को इससे जुड़ी रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट बताती है कि पिछले दो हफ्तों में डेंगू के मामले बढ़े हैं. दिल्ली में इस मौसम में दर्ज किए गए डेंगू के कुल मामलों में से 665 मामले इस महीने 23 अक्टूबर तक दर्ज किए गए.

Advertisement

दिल्ली के साथ-साथ डेंगू के मामले एनसीआर के लोगों की भी चिंता बढ़ा रहे हैं. गौतम बुद्ध नगर जिले में अबतक 338 डेंगू के मामले सामने आए हैं. इसमें से एक मरीज ने अपनी जान गंवाई. गाजियाबाद की बात करें तो यहां 625 से ज्यादा डेंगू केस सामने आ चुके हैं.

दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ रहे

2018 के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा डेंगू मरीज

दिल्ली की बात करें तो यहां डेंगू से पहली मौत 18 अक्टूबर को हुई थी. सितंबर में यहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में सरिता विहार की 35 वर्षीय ममता कश्यप की डेंगू से मौत हो गई थी. इस टाइम फ्रेम की बात करें तो डेंगू के ये मामले 2018 के बाद से सबसे ज्यादा हैं. पिछले तीन वर्षों में एक जनवरी से 16 अक्टूबर तक आने वाले मामले – 489 (2020), 833 (2019) और 1,310 (2018) रहे. 2020 में कुल 1,072 मामले आए और एक व्यक्ति की मौत हुई. वहीं इस टाइम फ्रेम में 489 मामले सामने आए थे.

Advertisement

डेंगू के मामले बढ़ने के बीच तीनों नगर निगमों ने फॉगिंग और छिड़काव अभियान तेज कर दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को दावा किया था कि मच्छर जनित बीमारियों से निपटने के लिए कीटनाशकों और दवाओं का ‘पर्याप्त भंडार’ है.

 

Advertisement
Advertisement