scorecardresearch
 

डेंगू से 7 साल के बच्चे की मौत की मजिस्ट्रेट जांच, निजी अस्पतालों को समन

दिल्ली सरकार ने 7 साल के अविनाश राउत की डेंगू से हुई मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के निजी अस्पतालों के प्रतनिधियों को भी समन भेजा है.

Advertisement
X

दिल्ली सरकार ने 7 साल के अविनाश राउत की डेंगू से हुई मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. पांच अस्प्तालों ने कथित रूप से बच्चे को इलाज के लिए भर्ती करने से मना कर दिया था.

Advertisement

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के निजी अस्पतालों के प्रतनिधियों को भी समन भेजा है. डेंगू के मरीजों को भर्ती न करने पर प्राइवेट अस्‍पतालों से रिपोर्ट मांगी है. अविनाश की मौत के बाद उसके माता-पिता ने 8 सितंबर को दक्षिण दिल्ली के लाडो सराय में चार मंजिला इमारत से कूदकर खुदकुशी कर ली थी.

मंत्री ने किया अस्पतालों का दौरा
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कुछ अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पतालों में लगने वाली लंबी लाइनों से बचने के लिए टोकन सिस्टम शुरू करने का सुझाव भी दिया.

डीएम से मांगी रिपोर्ट
जैन ने इलाके के डीएम को पांचों अस्पतालों के पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने को कहा गया है. ताकि घटना की कड़ियां जोड़ी जा सकें. साथ ही डीएम को जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है.

Advertisement

एम्स के बाहर जमा मरीज
एक तरफ एम्स के डायरेक्टर ने कहा है कि डेंगू के मरीजों को तुरंत भर्ती करने की जरूरत है. लेकिन एम्स के बाहर ही मरीजों की भारी भीड़ जमा हो गई है. डायरेक्‍टर ने कहा कि अगस्‍त से सितंबर तक डेंगू के 148 मामले सामने आए हैं. पिछले 15 दिनों से मामले बढ़ रहे हैं.

केजरीवाल बोले- हम इंसानियत खो बैठे
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम प्रोफिट कमाने की दौड़ में इंसानियत ही खो बैठे.

5 अस्पतालों को नोटिस
दिल्ली सरकार ने शनिवार को पांच अस्पतालों - मूलचंद, मैक्स साकेत, साकेत सिटी अस्पताल, आकाश अस्पताल और आइरेन अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. उनसे पूछा है कि अविनाश को भर्ती नहीं करने को लेकर उनका रजिस्ट्रेशन क्यों रद्द नहीं किया जाए.

Advertisement
Advertisement