scorecardresearch
 

दिल्ली में डेंगू से हुई 21वीं मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू से लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में शनिवार को एक महिला की मौत हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है.

Advertisement
X

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू से लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में शनिवार को एक महिला की मौत हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है.

हालांकि दिल्ली सरकार ने 48 नये अस्पतालों में करीब 800 अतिरिक्त बिस्तरों को मंजूरी दे दी है. दिल्ली के अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की काफी भीड़ है.

स्थिति को संभालने में असफल रहने के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों से इस संकट से निपटने के लिए सुझाव मांगे हैं. इससे पहले शुक्रवार को 11 वर्षीय मोहम्मद और 12 वर्षीय किरण कुमारी की डेंगू से मौत हुई थी.

इसके अलावा पूर्वोत्तर दिल्ली स्थित नयी सीमापुरी निवासी 17 वर्षीय रिषभ की कल गाजियाबाद में मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में मौत हो गई. उसके परिवार ने चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाया और दावा किया कि अस्पताल ने उन पर अत्यधिक फीस लगायी.

शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि उन्होंने 50 सरकारी डिस्पेंसरियों को सोमवार से ‘फीवर एंड डेंगू क्लीनिक’ में तब्दील करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में हमारे पास 450 डिस्पेंसरियां हैं. इसमें से हमने 50 को फीवर एंड डेंगू क्लीनिक’ में तब्दील करने का निर्णय किया है ताकि अधिक मरीजों का इलाज किया जा सके.’

Advertisement
Advertisement