scorecardresearch
 

Dengue in Delhi: दिल्ली में थम नहीं रहा डेंगू, एक माह में 5000 से अधिक केस, 1.85 लाख घरों में मिला लार्वा

Delhi Dengue cases: बीते वर्षों की अपेक्षा इस साल डेंगू के मरीजों की बेतहाशा वृद्धि हुई है. लाखों घरों में डेंगू का लार्वा मिला है.

Advertisement
X
दिल्‍ली में डेंगू के पांच हजार से अधिक मामले सामने आए हैं (PTI)
दिल्‍ली में डेंगू के पांच हजार से अधिक मामले सामने आए हैं (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वेक्टर जनित बीमारियों पर नागरिक रिपोर्ट जारी
  • पिछले एक हफ्ते में करीब 1850 नए मामले सामने आए 

दिल्ली में डेंगू (Delhi Dengue) के मरीजों की संख्या दिनो-दिन बढ़ती जा रही है. इस सीजन में डेंगू के मामले बढ़कर 7100 से अधिक हो गए हैं, जिनमें से लगभग 5600 मामले अकेले नवंबर में दर्ज किए गए हैं. 

Advertisement

15 नवंबर को शहर में कुल 5277 डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे, जो 2015 के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में दर्ज किए गए वेक्टर जनित बीमारी के सबसे अधिक मामले हैं. पिछले एक हफ्ते में करीब 1850 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि डेंगू के कारण कोई हालिया मौत की सूचना नहीं है.

सोमवार को जारी वेक्टर जनित बीमारियों पर नागरिक रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन में 20 नवंबर तक कुल 7128 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्षों में, डेंगू के कुल मामले 4431 (2016), 4726 (2017), 2798 (2018), 2036 (2019) और 1072 (2020) दर्ज किए गए थे. 2015 में शहर में डेंगू का व्यापक प्रकोप देखा गया था. अक्टूबर में ही डेंगू के मामलों की संख्या 10600 को पार कर गई थी, जिससे यह 1996 के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में वेक्टर जनित बीमारी का सबसे खराब प्रकोप बन गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Dengue: किस समय और किन जगहों पर ज्यादा काटते हैं डेंगू के मच्छर? जानें लक्षण और इलाज

इस साल दिल्ली में डेंगू के कुल मामलों में से 5591 नवंबर के पहले 20 दिन में सामने आए. अक्टूबर में 1196 मामले दर्ज किए गए, पिछले चार वर्षों में अक्टूबर में डेंगू के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए. इस साल छह नवंबर तक कुल मामलों की संख्या 2708 थी. डेंगू के कारण आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या नौ थी. हाल ही में डेंगू से मरने वाले नौ लोगों में एक तीन साल की बच्ची और एक नाबालिग लड़का भी शामिल है. रोहिणी निवासी 63 वर्षीय एक पुरुष की भी डेंगू से मौत हो गई थी.

एजेंसी के अनुसार, सितंबर में 217 मामले दर्ज किए गए, जो तीन साल में महीने के लिए सबसे ज्यादा हैं. यह राष्ट्रीय राजधानी में 2017 के बाद से एक वर्ष में दर्ज की गई डेंगू के कारण होने वाली मौतों की सबसे अधिक संख्या है, जब आधिकारिक तौर पर मौतों की संख्या 10 थी.

बीते पांच वर्षों में सामने आए थे डेंगू के इतने मामले

2020 से पहले के वर्षों में एसडीएमसी द्वारा बनाए गए आधिकारिक मिलान के अनुसार, डेंगू से होने वाली मौतों की संख्या थी- दो (2019 में); चार (2018); 10 (2017); और 10 (2016). पिछले पांच वर्षों में 1 जनवरी से नवंबर 20 की अवधि के लिए रिपोर्ट किए गए मामलों की संख्या थी - 901 (2020 में); 1,644 (2019); 2,406 (2018 में); रिपोर्ट के अनुसार 4,556 (2017) और 4,065 (2016). शहर में वेक्टर जनित बीमारियों के आंकड़ों को सारणीबद्ध करने वाली नोडल एजेंसी, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में पूरे वर्ष में कुल 1,072 मामले और एक मौत दर्ज की गई.

Advertisement

एक महीने में सामने आए सबसे अधिक मामले

नवंबर में दर्ज किए गए 5591 मामले इस साल एक महीने में दर्ज किए गए मामलों की सबसे अधिक संख्या है. यह कम से कम छह साल में इस महीने की सबसे अधिक संख्या है. 2021 में डेंगू के जनवरी (0), फरवरी (2), मार्च (5), अप्रैल (10) और मई (12), जून (7), जुलाई (16) और अगस्त (72) मामले सामने आए.

साफ पानी से पनपते हैं डेंगू के मच्छर

डेंगू के मच्छर साफ, खड़े पानी में पनपते हैं, जबकि मलेरिया के मच्छर गंदे पानी में भी पनपते हैं. वेक्टर जनित बीमारियों के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच रिपोर्ट किए जाते हैं, लेकिन यह अवधि दिसंबर के मध्य तक बढ़ सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में इस साल 20 नवंबर तक मलेरिया के 167 और चिकनगुनिया के 89 मामले भी सामने आए हैं. मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के साथ तेज बुखार होता है और इसलिए डॉक्टरों को लगता है कि लोगों को यह संदेह हो सकता है कि उन्हें कोविड-19 हो गया है. डेंगू के मामलों में वृद्धि के बीच, तीनों नगर निकायों ने अपने फॉगिंग और छिड़काव अभियान को तेज कर दिया है.

 

Advertisement
Advertisement