scorecardresearch
 

दिल्ली में डेंगू का बढ़ता कहर, 47888 घरों में मिले लार्वा

एमसीडी ने जब करीब 2 लाख 22 हजार घरों में जांच की तो करीब 47888 घरों में डेंगू के लार्वा पाया गया, जिसमें से करीब 47825 लोगों को नोटिस थमाया गया.

Advertisement
X
दिल्ली में अबतक 90 डेंगू के मामले आए हैं सामने
दिल्ली में अबतक 90 डेंगू के मामले आए हैं सामने

Advertisement

एक तरफ दिल्ली में डेंगू का कहर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है. डेंगू के लिए प्रशासन तो जिम्मेदार है ही लेकिन लोग भी कितने लापरवाह हैं इसका भी एक आंकड़ा सामने आया है.

कार्रवाई के मूड में MCD
दरअसल एमसीडी के कर्मचारियों ने जब घरों की जांच शुरू की तो हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए. पिछले ही साल दिल्ली डेंगू की वजह से 60 लोगों की जान गई थी. लेकिन इस साल भी कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. एमसीडी ने जब करीब 2 लाख 22 हजार घरों में जांच की तो करीब 47888 घरों में डेंगू के लार्वा पाया गया, जिसमें से करीब 47825 लोगों को नोटिस थमाया गया.

अबतक 90 डेंगू के मामले आए हैं सामने
वहीं 2200 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है. इस साल अबतक डेंगू के करीब 90 मामले सामने आए हैं, जबकि एक लड़की मौत भी हो गई. उसके बावजूद घरों में डेंगू के लार्वा पाया जाना लापरवाही को दर्शाता है. जबकि दिल्ली सरकार और एमसीडी ने अस्पतालों और सरकारी ऑफिसों में ज्यादा सावधानी की बात तो कर रही है, लेकिन जब लोग अपने घरों में ही सावधानी नहीं बरतेंगे तो फिर क्या होगा. तमाम सावधानियों के बाद भी राजधानी में डेंगू के मच्छर तेजी से पांव पसार रहे हैं.

Advertisement

दक्षिणी दिल्ली में डेंगू का सबसे ज्यादा कहर
डेंगू को लेकर केजरीवाल सरकार और एमसीडी ने जागरुकता अभियान भी चला रही है, जिसमें लोगों से हर हफ्ते अपने कुलरों की सफाई और पानी जमा नहीं होने की जानकारी भी दी जा रही है. लेकिन उसके बावजूद भी घरों में डेंगू के लार्वा पाया जा रहा है. उधर, एमसीडी का कहना है वो लगातार लोगों में इसके लिए जागरुकता अभियान चला रहे हैं कि इसे लेकर कुछ सावधानी बरते. डेंगू के लार्वा सबसे ज्यादा दक्षिणी दिल्ली में मिले जो कि पॉश इलाका माना जाता है. लेकिन आंकड़े बताते हैं डेंगू के सबसे ज्यादा मामला दक्षिणी दिल्ली में ही सामने आते हैं.

Advertisement
Advertisement