राजधानी दिल्ली में डेंगू का प्रकोप थमता नहीं दिख रहा है. लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में अब तक कुल 311 डेंगू के मामले सामने आए हैं. पिछले हफ्ते डेंगू के 83 नए मामले सामने आए थे, जिसमें सबसे ज्यादा मामले दक्षिणी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के हैं.
दिल्ली के 162 और बाहर से 149 मामले रिपोर्ट दर्ज हुए है, जिसमें से दो डेंगू मरीजों की मौत हो गई है. इनमें एक दिल्ली का रहने वाला था. दिल्ली के शहीन बाग में रहने वाली 12 वर्षीय मुस्कान की डेंगू से मौत हो गई है. वहीं, डेंगू से मरने वाला दीपक (19) जौनपुर से इलाज कराने आया था.
चिकनगुनिया भी फैलना शुरू
दिल्ली में चिकनगुनिया के भी मामले आने शुरू हो गए है. 20 अगस्त तक चिकनगुनिया के 20 मामले सामने आए हैं. नगर निगम प्रवक्ता मुकेश यादव का कहना है कि डेंगू को लेकर दिल्ली नगर निगम बहुत सख्त है. सभी अधिकारी लगातार अपनी ड्यूटी पर हैं. हर जगह छिड़काव हो रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके बावजूद डेंगू के मामले आ रहे हैं, जो बहुत चिंताजनक है.