scorecardresearch
 

दिल्ली में नहीं थम रहा है डेंगू, 8 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

दिल्ली में जहां एक ओर स्मॉग ने लोगों को परेशान कर रखा है, वहीं दूसरी ओर डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में डेंगू के मामले 8 हजार का स्तर पार कर चुका है.

Advertisement
X
दिल्ली में डेंगू
दिल्ली में डेंगू

Advertisement

दिल्ली में जहां एक ओर स्मॉग ने लोगों को परेशान कर रखा है, वहीं दूसरी ओर डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में डेंगू के मामले 8 हजार का स्तर पार कर चुका है.

डेंगू के चौंकाने वाले आंकड़ों का खुलासा सोमवार को एमसीडी की ओर से किया गया. 

एमसीडी ने जो आंकड़े सोमवार को जारी किये हैं उसके मुताबिक डेंगू के मामले 8 हजार के पार पहुंच चुके हैं. निगम से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते सप्ताह डेंगू के 705 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद डेंगू के कुल मामले बढ़कर 8063 तक जा पहुंचे हैं. इनमें 4188 मरीज दिल्ली के हैं.

इसके अलावा मलेरिया के भी 8 नए मरीज सामने आए हैं. मलेरिया के नए मरीज सामने आने के साथ ही मलेरिया के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1106 तक पहुंच चुकी है. इसमें से 558 मरीज दिल्ली के रहने वाले हैं. वहीं चिकनगुनिया के मामले भी बढ़कर 855 तक जा पहुंचे हैं. एमसीडी से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीते हफ्ते चिकनगुनिया के 27 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 855 हो गई है.  इनमें से 518 मामले दिल्ली के हैं.

Advertisement

2 लाख से ज्यादा घरों में मिला लार्वा

निगम से मिली जानकारी के अनुसार इस साल अभी तक 2 लाख 03 हजार 183 घरों में डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग मिली है. जबकि 1 लाख 65 हजार 126 लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं. वहीं, 28 हजार 388 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement