scorecardresearch
 

ठंड का टॉर्चर जारी, कई फ्लाइट और ट्रेनें लेट, कुछ की गई कैंसल

उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और कोहरे का कहर मंगलवार को भी जारी रहा. भारी कोहरे की वजह से 32 ट्रेनें देर से चल रही हैं, जबकि 2 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

Advertisement
X
कोहरे की  वजह से दो ट्रेनें रद्द की गई हैं
कोहरे की वजह से दो ट्रेनें रद्द की गई हैं

Advertisement

उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और कोहरे का कहर मंगलवार को भी जारी रहा. भारी कोहरे की वजह से 32 ट्रेनें देर से चल रही हैं, जबकि 2 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

कोहरे ने विमानों की आवाजाही पर भी असर डाला है. मंगलवार को दिल्ली से जाने और आने वाली 8 अंतरराष्ट्रीय और 7 घरेलू फ्लाइटें लेट हैं.

दिल्ली में विजिबिलिटी कम
दिल्ली के पालम इलाके में सुबह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी शून्य रही जबकि सफदरजंग इलाके में विजिबिलिटी 400 दर्ज की गई है. दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 2 डिग्री ऊपर है. अधिकतम तापमान भी 22 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ऊपर है.

उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से उत्तर भारत में जबरदस्त कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते लगभग रोजाना ट्रेनें और विमानों की आवाजाही प्रभावित हो रही है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के चलते उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ गया है.

Advertisement
Advertisement