दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने यू-टर्न ले लिया है. तापमान में एकसाथ आई गिरावट से ठंड बढ़ गई है. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है. शुक्रवार सुबह दिल्ली का तापमान 5.24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Dense fog in Delhi (Early morning visuals) pic.twitter.com/YQVVMApQY2
— ANI (@ANI_news) January 22, 2016
पारे में गिरावट के साथ-साथ घने कोहरे की चादर भी बिछ गई. कोहरे के कारण 35 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.
विमान सेवा पर भी असर
राजधानी में घने कोहरे के कारण आईजीआई एयरपोर्ट से जाने और आने वाली 37 उड़ानों में देरी हुई है.
इससे पहले जनवरी का आधा महीना मौसम गर्म बना रहा. लेकिन पिछले 4-5 दिनों में ठंड ने एक साथ अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. उत्तर भारत में आए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण सर्दी में बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है.
अभी अगले 1-2 दिन ठंड के ऐसे ही बने रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार उसके बाद तापमान फिर से सामान्य होने लगेगा. वहीं जम्मू-कश्मीर में भी ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है. तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. कई इलाकों में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे बना हुआ है और लोगों को शीतलहर से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही.