कुछ दिनों की राहत के बाद दिल्ली में कोहरे ने एक बार फिर दस्तक दी है. बुधवार देर शाम से ही दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा बनना शुरू हो गया था और देर रात विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई.
मौसम विभाग का मानना है कि अगले 48 घंटे तक इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने पहले ही 30 जनवरी के आसपास कोहरे की संभावना जता दी थी. साथ ही ये भी कहा है कि गुरुवार को दिन भर बदली छाई रहेगी.
मौसम विभाग की मानें तो एक या दो फरवरी को बारिश भी हो सकती है. बारिश होने से पारा भी गिर सकता है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने के आसार हैं. जाहिर है दिल्ली वालों को अभी सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली.