राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में घने बादलों के बीच रुक-रुककर सावनी बारिश का सिलसिला देखा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी के आसमान पर घने बादलों का डेरा अगले पूरे हफ्ते बना रहेगा. बंगाल की खाड़ी से आ रही मानसून की नम हवाएं अरब सागर से आ रही हवाओं से टकरा रही हैं और इससे हवाएं ऊपर उठकर घने बादल बना रही हैं. इसका परिणाम ये है कि राजधानी में रह-रह कर बरखा हो रही है.
दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश
राजधानी में सुबह 8.30 बजे से लेकर शाम को 5.30 बजे तक अलग-अलग स्थानों पर दर्ज की गई बारिश की बात करें तो पालम एयरपोर्ट पर 25.2 मिलीमीटर की
बारिश , सफदरजंग में 12.2 मिलमीटर कीन बारिश, लोधी रोड पर 11.6 मिलीमीटर की बारिश, आयानगर में 19.8 मिलीमीटर की बारिश, दिल्ली रिज में 16.0
मिलीमटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है.
अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि अगले सात दिनों तक दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में मानसून की एक्टिविटी बढ़े हुए स्तर पर रहेगी लिहाजा बादलों की
आवाजाही लगातार बनी रहेगी. अगले 24 घंटों की बात करें तो मानसून की घटाएं और घनी हो जाएंगी. ऐसा अनुमान है कि 28 को हल्की बारिश के बाद 29 और 30
जुलाई को दिल्ली और आसपास के इलाकों में घने बादल जोरदार बारिश देंगे.
29 और 30 जुलाई को भी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 29 और 30 जुलाई को राजधानी में 6 से लेकर 7 सेमी तक की बारिश की पूरी संभावना है. खास बात ये है कि मानसून
की ये बारिश ज्यादातर इलाकों में दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के ऊपर एक सर्कुलेशन बना हुआ है जो नम हवाओं को उत्तर-पश्चिम भारत की तरफ धकेल रहा है. ऐसा अनुमान है कि ये वेदर सिस्टम जल्द ही राजस्थान होता हुआ उत्तर पश्चिम भारत में दिल्ली के पास पहुंच जाएगा. जैसे ही ये वेदर सिस्टम राजधानी के पास पहुंचेगा यहां पर झमाझम बारिश का सिलसिला और तेज हो जाएगा.