उत्तर दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में अपने घर पर फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या करने वाले 50 साल के एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सुसाइड नोट लिखा. इस नोट में उसने आत्महत्या के लिए अपने परिवार को जिम्मेदार ठहराया है.
पुलिस ने कहा कि मोबाइल चार्जर फैक्ट्री चलाने वाले राधेश्याम प्रसाद को उनकी पत्नी ने सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे बुराड़ी क्षेत्र की धरमवीर कालोनी में अपने घर पर पंखे पर लटका पाया.
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और राधेश्याम को अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा गया. उसकी जेब में मिला सुसाइड नोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करके लिखा गया था.
प्रसाद ने मोदी को प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी और कांग्रेस के वंशवाद के शासन को समाप्त करने के लिए उनकी तारीफ की. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और परिजनों से पूछताछ जारी है.