दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र से कारण बताने की मांग की है. सिसोदिया का कहना है कि मेट्रो किराया सिर्फ निजी टैक्सी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए बढ़ाया गया है. मेट्रो किराया बढ़ने पर लोग प्राइवेट टैक्सियों का इस्तेमाल करेंगे.
सिसोदिया ने जताई घोटाले की आशंका
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार निजी कंपनियों के हाथों बिक गई है. सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली मेट्रो ही नहीं बल्कि दुनिया भर के मेट्रो मुनाफे में रहते हैं क्योंकि इसमें भ्रष्ट नेताओं को रिश्वत नहीं देना होता है. सिसोदिया ने इस पूरे मामले में घोटाले की आशंका जताई है.
मंगलवार से बढ़ा मेट्रो का किराया
गौरतलब है कि मंगलवार से दिल्ली मेट्रो में सफर करना और महंगा हो गया है. जैसा कि डीएमआरसी ने घोषणा की थी उसी के मुताबिक किराया बढ़ गया. दिल्ली सरकार की ओर से लगातार इस किराया बढ़ोतरी का विरोध किया गया.
CM केजरीवाल का केंद्र पर निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहां किराया बढ़ोतरी रोकने में केंद्र के उदासीन रवैये को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने मेट्रो रेलवे (परिचालन और रखरखाव) एक्ट की धारा 86 और 37 की दुहाई देते हुए कहा कि केजरीवाल को पता होना चाहिए कि केंद्र सरकार भी किराया निर्धारण के क्षेत्र में FFC के काम में कोई दखल नहीं देती.