दिल्ली में नए साल के पहले दिन से लागू ऑड इवन फॉर्मूले का आज दूसरा दिन है. 2 जनवरी होने के नाते आज लोगों को दिल्ली की सड़कों पर सिर्फ इवन नंबर की कार चलानी होगी. इसी नियम के तहत उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार सुबह साइकिल से अपने दफ्तर पहुंचे.
सिसोदिया ने बताया कि इस प्रयोग में आने वाली मुश्किलों को समझने के लिए उन्होंने साइकिल की सवारी का फैसला किया है. सिसोदिया ने कहा कि दूसरों को सलाह देने से पहले मुझे खुद उस सलाह को अपनाना चाहिए.
साइकिल से सिसोदिया पहुंचे दफ्तर
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने सुबह ही ट्वीट कर फॉर्मूले की पहले दिन की सफलता को सराहा.
Good Morning Delhi! Ready for day 2 in fight againt cirruption with #OddEvenFormula. Day1 was a great success.
— Manish Sisodia (@msisodia) January 2, 2016
सिसोदिया के पास ऑड नंबर की कार है. उन्होंने शुक्रवार को ही साइकिल से दफ्तर जाने की बात कही थी.
On the even numbered day, Dy CM .@msisodia cycles his way to office.
#IamWithOddEven pic.twitter.com/qT9TTHfijw
— Aam Aadmi Party- AAP (@AamAadmiParty) January 2, 2016
दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करेगी सरकार
दिल्ली में पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि 15 दिन के ट्रायल में बाइक, मेट्रो, साइकिल जैसे सभी विकल्पों पर ध्यान दिया जाएगा. पहले दिन ऑड इवन नियम का उल्लंघन जरूर हुआ, पर नियम का पालन करने वालों की संख्या ज्यादा थी. मिश्रा ने कहा कि कुछ लोग इस फॉर्मूले की सफलता नहीं चाहते. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए 'आप' सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी.