scorecardresearch
 

दिल्लीः आज इवन की बारी है, डिप्टी CM ने की साइकिल की सवारी है

दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ केजरीवाल के मिशन में आज इवन गाड़ियों का नंबर है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया साइकिल से दफ्तर पहुंचे. पहले दिन इस अभियान को आम जनता का समर्थन मिला था.

Advertisement
X
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली में नए साल के पहले दिन से लागू ऑड इवन फॉर्मूले का आज दूसरा दिन है. 2 जनवरी होने के नाते आज लोगों को दिल्ली की सड़कों पर सिर्फ इवन नंबर की कार चलानी होगी. इसी नियम के तहत उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार सुबह साइकिल से अपने दफ्तर पहुंचे.

Advertisement

सिसोदिया ने बताया कि इस प्रयोग में आने वाली मुश्किलों को समझने के लिए उन्होंने साइकिल की सवारी का फैसला किया है. सिसोदिया ने कहा कि दूसरों को सलाह देने से पहले मुझे खुद उस सलाह को अपनाना चाहिए.

साइकिल से सिसोदिया पहुंचे दफ्तर
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने सुबह ही ट्वीट कर फॉर्मूले की पहले दिन की सफलता को सराहा.

सिसोदिया के पास ऑड नंबर की कार है. उन्होंने शुक्रवार को ही साइकिल से दफ्तर जाने की बात कही थी.

दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करेगी सरकार
दिल्ली में पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि 15 दिन के ट्रायल में बाइक, मेट्रो, साइकिल जैसे सभी विकल्पों पर ध्यान दिया जाएगा. पहले दिन ऑड इवन नियम का उल्लंघन जरूर हुआ, पर नियम का पालन करने वालों की संख्या ज्यादा थी. मिश्रा ने कहा कि कुछ लोग इस फॉर्मूले की सफलता नहीं चाहते. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए 'आप' सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी.

Advertisement
Advertisement