scorecardresearch
 

दिल्ली में नई शराब नीति पर सिसौदिया बोले- कमीशन बंद होने से बौखलाई बीजेपी

मनीष सिसोदिया ने सदन को बताया कि नई आबकारी नीति से पहले दिल्ली को शराब से मिलने वाला राजस्व 6000 करोड़ का था, लेकिन अब ये राजस्व बढ़कर 9500 करोड़ का हो गया है.

Advertisement
X
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शराबनीति को लेकर सत्तापक्ष-विपक्ष आमने सामने

दिल्ली सरकार की नई शराब नीति को लेकर मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में नई शराब नीति की वजह से बीजेपी नेताओं का कमीशन बंद हो गया, इसलिए बीजेपी के नेता बौखलाए हुए हैं. नई आबकारी नीति से दिल्ली में 3500 करोड़ रुपए की चोरी रुक गई है.

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने सदन को बताया कि नई आबकारी नीति से पहले दिल्ली को शराब से मिलने वाला राजस्व 6000 करोड़ का था, लेकिन अब ये राजस्व बढ़कर 9500 करोड़ का हो गया है. उन्होंने कहा कि नई शराब नीति से 3500 करोड़ की चोरी रुकी है. अब ये पैसा दिल्ली के खजाने में आएगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले  ये पैसा सीधे बीजेपी के पास जाता था. विधूड़ी जी भी इसीलिए परेशान हैं. कमीशन रुकने से ये भगवान राम की झूठी कसम भी खाने लगे हैं.

इससे पहले नेता विपक्ष और भाजपा विधायक रामबीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली विधानसभा में चर्चा के दौरान कहा कि
अगर इस सरकार ने शराब के ठेके बंद नहीं किए तो हम बंद करेंगे. 80 वार्डों में शराब की तीन-तीन दुकानें खुल गईं हैं, जहां एक भी शराब की दुकान नहीं थी. शराब दुकानों के अलावा 3 हजार शराब के अड्डे खोले जा रहे हैं. दिल्ली में 2 हजार से ज्यादा बैंक्वेट हॉल्स हैं, उन्हें भी शराब परसोने का लाइसेंस दिया जा रहा है.

Advertisement

सिसोदिया ने कहा कि मेरी बीजेपी से विनती है कि शराब का गैरकानूनी धंधा बंद कराइए और स्लम में रहने वाले, कॉलोनियों में रहने वाले बच्चों को बचा लीजिए. आप कमीशन के लिए प्रभु राम की झूठी शपथ मत खाओ. बल्कि शपथ लीजिए कि दिल्ली के हर कोने में लीगल मार्केट खुलवाएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement