दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल नजीब जंग को चिट्ठी लिखकर पर्यावरण सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. सिसोदिया ने सचिव पर चाइनीज मांझे के मामले में जरूरी नोटिफिकेशन जारी करने में लापरवाही का आरोप लगाया है.
LG को सिसोदिया ने लिखा खत
मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को लिखा है कि अधिकारी ने चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने वाली फाइल को नजरअंदाज किया और अपनी ड्यूटी में गंभीरता नहीं दिखाई.
नोटिफिकेशन जारी करने में लेटलतीफी का आरोप
सिसोदिया ने चिट्ठी में साफ लिखा है कि चाइनीज मांझे के प्रतिबंध से जुड़ी फाइल पर नोटिफिकेशन जारी करने के लिए पर्यावरण सचिव ने 7 दिन का वक्त लिया, जबकि 9 अगस्त को उपमुख्यमंत्री और पर्यावरण मंत्री के दफ्तर ने फाइल को मिनटों में मंजूरी दे दी थी.
जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं
आगे मनीष सिसोदिया ने चिट्ठी में लिखा है कि चाइनीज मांझा और कांच से बने वो धागे बेहद खतरनाक हैं, जिनसे पतंग उड़ाई जाती है, ऐसे में जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है.