कमरतोड़ महंगाई से जूझ रही पब्लिक पर एक और मार पड़ी है. दिल्ली में बिजली की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. बिजली 8.32 फीसदी महंगी हो गई है. हालांकि पावर सरचार्ज हटाने से लोगों को मामूली राहत मिलेगी.
DERC के चेयरमैन पीडी सुधाकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बारे में जानकारी दी. 200 यूनिट की खपत पर 10 पैसे, जबकि 200 से 400 यूनिट तक 15 पैसे की दर से बढ़ोतरी की गई है. इसी तरह 400 से 800 यूनिट तक की खपत पर पचास पैसे की दर से दाम बढ़ाए गए हैं.
800 यूनिट से ऊपर बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अब 1.10 रुपये प्रति यूनिट और 1200 यूनिट से ऊपर खपत करने वालों को 1.75 रुपये प्रति यूनिट ज्यादा दाम चुकाना होगा.
बहरहाल, बढ़ती महंगाई के खिलाफ शोर तो हर ओर सुनाई पड़ता है, पर इससे निजात दिलाने के उपाय अब तक नदारद हैं.