बिजली का बोझ अब दिल्लीवासियों पर और बढ़ गया है. दिल्ली बिजली नियामक आयोग (डीईआरसी) ने अगले तीन महीने के लिए बिजली की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. तिमाही फ्यूल सरचार्ज के रूप में डीईआरसी ने बीआरपीएल को 4.5 प्रतिशत, टाटा पावर को 2.5 प्रतिशत और बीवाईपीएल को 7 फीसदी बिजली के दाम बढ़ाने को मंजूरी दी है.
बिजली की बढ़ी हुई कीमतें 15 नवंबर से लागू होंगी.
उधर, कीमतों में इजाफे की घोषणा के साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, 'बीजेपी सरकार ने दिल्ली में एक बार फिर बिजली के दाम बढ़ा दिए हैं. बीजेपी ने बिजली की कीमतों में 30 फीसदी कटौती करने का वादा किया था, लेकिन बीजेपी अपने वादे से पलट गईं.'
BJP govt again increases power tariff in delhi. BJP promised to reduce it by 30pc. BJP made a U-turn(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 13, 2014
अरविंद केजरीवाल ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, 'हमने बिजली के दाम आधे करने का वादा किया था और किया भी था. जो कहते हैं, वो करते हैं. आम आदमी पार्टी की जब सरकार बनेगी, बिजली के दाम घटाकर आधे कर देंगे.'
We promised to reduce it by half and we did it. Ji kehte hain, wo jarte hain. When AAP forms govt, we will again reduce tariff by half(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 13, 2014
उधर, बीजेपी ने बिजली के दाम बढ़ाने के फैसले को वापस लेने की मांग की है. बीजेपी ने उपराज्यपाल और ऊर्जामंत्री से आग्रह किया है कि कीमतों को लागू ना किया जाए.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा, 'बिजली की कीमतों में इजाफा दिल्लीवासियों के अन्याय है. जब तक डिस्कॉम के खिलाफ कैग की ऑडिटिंग पूरी नहीं हो जाती, कीमतों में इजाफा नहीं होना चाहिए.'
Imposition of fuel surcharge on elec consumers is completely unjustified. Tariffs shud nt be touched till CAG audit of discoms is completed
— Aam Aadmi Party (@AamAadmiParty) November 13, 2014