केजरीवाल सरकार को मंगलवार को एक और बड़ा झटका लगा है. दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशान (डीईआरसी) ने बिजली चोरी पर माफी का प्रस्ताव खारिज कर दिया है.
डीईआरसी ने 400 करोड़ रुपये के नुकसान का हवाला देकर बिजली चोरी पर माफी के प्रस्ताव को खारिज किया है. अब बिजली चोरी और बिल न देने वालों को माफ नहीं किया जाएगा.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली चोरी या बिल न देने वाले पर दो तिहाई माफी का प्रस्ताव दिया था. वहीं, डीईआरसी के प्रस्ताव खारिज होने के तुरंत बाद कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. अजय माकन ने ट्वीट कर कहा, 'अब बिजली कंपनियां 20 प्रतिशत तक बिजली महंगी कर सकती है, अब AAP सरकार इस पर क्या फैसला लेगी?'
Thanks to the carelessness or ignorance of AAP Govt, people of Delhi now might end paying 20% more for power tariffs. #AAPKiMehngiBijli
— Ajay Maken (@ajaymaken) June 2, 2015
The power companies are now allowed to increase the power tariff by 20%. What is AAP Govt's stand on it? No word from AAP! #AAPKiMehngiBijli
— Ajay Maken (@ajaymaken) June 2, 2015