scorecardresearch
 

देवेंद्र सहरावत ने लिखी अन्ना हजारे को लिखी भावुक चिट्ठी, कहा- बेहद कष्ट में हूं

विधायक ने अन्ना हजारे को लिखा है कि 'पार्टी जिस तरह से अपने आदर्शों से भटक रही है उसी तरह में भी भटक सा रहा हूं. अवसाद के इन क्षणों मेंमेरा मार्गदर्शन करें.'

Advertisement
X
देवेंद्र सहरावत
देवेंद्र सहरावत

Advertisement

दिल्ली के बिजवासन से आम आदमी पार्टी के विधायक देवेंद्र सहरावत ने एक भावुक पत्र अन्ना हजारे को लिखा है. इस चिट्ठी में सहरावत ने आंदोलन का हवाला देते हुए पार्टी में फैले भ्रष्टाचार का जिक्र किया है. विधायक ने अन्ना हजारे को लिखा है कि 'पार्टी जिस तरह से अपने आदर्शों से भटक रही है उसी तरह में भी भटक सा रहा हूं. अवसाद के इन क्षणों में मेरा मार्गदर्शन करें.'

MLA बनने के बाद आलीशान कोठी छोड़ दो कमरे में रहा
आप विधायक देवेंद्र सहरावत ने चिट्ठी में लिखा है कि 'प्रिय अन्ना जी, अरविंद और मनीष की तरह आप से मुझे हमेशा सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. आशान्वित रहता हूं कि हम इस छोटी सी नई पार्टी को देश के फलक पर एक बड़ा विस्तार देंगे. आम आदमी के इस आंदोलन को देश के आंदोलन में बदलेंगे.' सहरावत ने आगे लिखा कि 'आप जानते हैं विधायक बनने के बाद मैंने बड़े व्यवसाय से जुड़े अपने परिवार को छोड़ दिया. मैं महिपालपुर की अपनी आलीशान कोठी से निकल कर अब किराए को दो कमरे वाले चौथे माले के छोटे से फ्लैट में रहता हूं. मै लग्जरी गाड़ियां छोड़कर आज एक छोटी सी कार का निजी परिवहन में प्रयोग करता हूं. ये सारे निर्णय मैंने ईमानदारी से अपने काम का निर्वहन करने को लिए हैं.'

Advertisement

'पार्टी के भ्रष्टाचार से आहत हूं'
सहरावत ने आगे लिखा कि 'आज पार्टी में व्याप्त व्यभिचार और भ्रष्टाचार को देख कर मैं आहत हूं. मंत्री से लेकर महवत्पूर्ण प्रभारी तक व्यभिचार के गंभीर आरोपों में लिप्त है. मुझसे मेरे क्षेत्र के समर्थक, मेरे वोटर असहज असहनीय प्रश्न करते हैं .पार्टी के अंदर चल रही कलह भी इस गंभीर स्थिति को और कठिन कर रही है.'

आगे विधायक ने अन्ना हजारे से बेहद भावुक अपील करते हुए लिखा कि 'मै बेहद कष्ट में हूं. पूरी तरह से कुंठित हूं. पार्टी जिस तरह से अपने आदर्शों से भटक रही है उसी तरह में भी भटक सा रहा हूं. अवसाद के इन क्षणों में मेरा मार्गदर्शन करें.'

Advertisement
Advertisement