धनंजय सिंह, मुलायजा वार्ड, जेल नंबर 4, तिहाड़ जेल. जागृति सिंह, महिला जेल नंबर 6, तिहाड़. उत्तर प्रदेश के बाहुबली सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी जागृति का नया पता अब यही है. नौकरानी राखी के कत्ल के मामले में कोर्ट ने दोनों को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया और अब ये दोनों तिहाड़ जेल में हैं.
धनंजय सिंह को तिहाड़ की जेल नंबर 4 में रखा गया है. वहां उन्हें उस वार्ड में रखा गया है, जहां पहली बार जुर्म करने के आरोपियों को रखा जाता है. इस वार्ड का नाम है मुलायजा वार्ड. हालांकि धनंजय इससे पहले भी हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश की एक जेल में तीन महीने का वक्त गुजार चुके हैं. वहीं उनकी पत्नी जागृति को महिला जेल नंबर 4 में रखा गया है.
हमेशा आराम की जिंदगी जीने वाले इस पति-पत्नी को सोमवार की रात सलाखों के पीछे गुजारनी पड़ी. रात को दोनों को खाने में दाल, रोटी और सब्जी दी गई थी. जेल के सूत्रों की मानें तो पूरी रात दोनों अपने-अपने वार्ड में करवटें बदलते रहे और ठीक से सोए भी नहीं. मंगलवार सुबह धनंजय और जागृति जल्दी उठ गए. नाश्ते में सुबह दोनों को चाय और ब्रेड मिले.
जेल सूत्रों का कहना है कि कोई और कैदी दोनों को किसी तरह का कोई नुकसान ना पहुंचा सके, इसके लिए कुछ एसे विचाराधीन कैदियों को उनके साथ रखा गया है, जो उनकी देखभाल कर सकें. तमिलनाडु स्पेशल पुलिस को भी दोनों का ख्याल रखने को कहा गया है.